शैक्षणिक सत्र 2020-2021 की मैरिट सूची जारी की हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने, आपत्ति दर्ज कराने यूनिवर्सिटी ने दिया विद्यार्थियों को अवसर

शैक्षणिक सत्र 2020-2021 की मैरिट सूची जारी की हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने, आपत्ति दर्ज कराने यूनिवर्सिटी ने दिया विद्यार्थियों को अवसर


दुर्ग 22 सितंबर । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग ने आज सत्र 2020-21 की मैरिट सूची जारी कर दिया है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि प्रावीण्य सूची अधिसूचना में त्रुटि होने पर विश्वविद्यालय द्वारा परिवर्तन / सुधार कर सही प्रावीण्य सूची घोषित की जा सकेगी। किसी विद्यार्थी को आपत्ति होने पर अधिसूचना जारी होने की तिथि से 08 दिवस के अंदर प्रमाण सहित लिखित आवेदन कुलसचिव हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग को कर सकते हैं। यदि 08 दिवस के अंदर आवेदन नहीं करते है तो इसके पश्चात् दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा ।

आज जारी प्रावीण्य सूची में स्नातक स्तर के बीए, बीकॉम, बीसीए, बीएससी, बीएससी होमसाइंस, बीलिब, बीबीए, एलएलबी, बीपीएड, बीएड कक्षाओं के अंतिम वर्ष में सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। वहीं स्नातकोत्तर स्तर पर एम.ए., एमकॉम, एमएससी, एमलिब, एमएड, एमएसडब्लयू आदि कक्षांए शामिल है।