हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने पूरक परीक्षा का टाइम टेबल किया घोषित, 8 सितंबर से प्रश्नपत्र परीक्षार्थी कर सकेंगे डाउनलोड, 13 सितंबर को जमा करना होगा उत्तर पुस्तिकाएं

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने पूरक परीक्षा का टाइम टेबल किया घोषित, 8 सितंबर से प्रश्नपत्र परीक्षार्थी कर सकेंगे डाउनलोड, 13 सितंबर को जमा करना होगा उत्तर पुस्तिकाएं


हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने पूरक परीक्षा का टाइम टेबल किया घोषित, 8 सितंबर से प्रश्नपत्र परीक्षार्थी कर सकेंगे डाउनलोड, 13 सितंबर को जमा करना होगा उत्तर पुस्तिकाएं,

दुर्ग 23 अगस्त । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021 – 22 के पूरक परीक्षाओं की समय सारणी जारी कर दी गई है। पूरक परीक्षा ऑनलाइन मोड पर 8 से 12 सितंबर तक आयोजित की गई है 13 सितंबर को परीक्षार्थियों द्वारा उत्तर पुस्तिकाएं संबंधित केंद्रों में जमा करनी होगी।

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप ने बताया किविश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सत्र 2021-22 की वार्षिक परीक्षा में ऐसे परीक्षार्थी जिन्हें पूरक की पात्रता प्राप्त हुई है एवं जिन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के तहत 17 अगस्त 2022 के अन्तर्गत पूरक परीक्षा हेतु ऑनलाईन परीक्षा आवेदन फार्म भरा है, उनकी स्नातक स्तर के पूरक परीक्षाओं के लिए समय सारणी (Time Table ) घोषित कर दी गई है। परीक्षार्थी विस्तृत समय सारणी विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.durguniversity.ac.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। विसंगति होने पर तत्काल सूचित भी किया जा सकता है। परीक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाईन / ब्लैण्डेड मोड से निर्धारित समय-सारणी अनुसार दिशा-निर्देशों के अंतर्गत आयोजित की जाएगी।

B.Com. / B.Sc. Home Science / BCA/B.Sc./B.A. Part-01, 02, 03 के प्रश्नपत्र वेबसाईट पर 08 सितंबर 2022 से 12 सितंबर 2022 तक अपलोड किए जाएंगे। कक्षाओं के प्रश्नपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.durguniversity.ac.in पर तिथिवार प्रातः 08:00 बजे अपलोड किए जायेंगे। परीक्षार्थियों को तिथिवार प्रातः 08 बजे प्रश्नपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट से डाउनलोड करना होगा। परीक्षा केन्द्र परीक्षार्थियों को उनके प्रवेश पत्र के प्रश्नपत्रों के आधार पर उत्तरपुस्तिकाएं एक साथ प्रदान कर सकते हैं। विश्वविद्यालयीन वेबसाईट से डाउनलोड किए गये प्रश्नपत्र को परीक्षार्थियों दिनांक 13.09.2022 तक हल करके संबंधित परीक्षा केन्द्र में अनिवार्य रूप से जमा करेंगे। परीक्षार्थी परीक्षा फार्म भरते समय चयनित विषय / प्रश्नपत्र का मिलान विस्तृत समय-सारणी से करेंगे, तत्पश्चात समय सारणी में दिए गये कोड के अनुसार ही प्रश्नपत्र का चयन कर उसे हल करेंगे। निर्धारित अंतिम तिथि उपरांत संबंधित परीक्षा केन्द्र द्वारा उत्तरपुस्तिकाएं स्वीकार नहीं की जायेगी। • परीक्षार्थियों को उत्तरपुस्तिकाएं हल करके निर्धारित तिथि 13.09.2022 को एक साथ जमा करना होगा। परीक्षा केन्द्र यह सुनिश्चित करेगा कि संबंधित परीक्षार्थी का परीक्षा केन्द्र उसके प्रवेश पत्र में दर्शित परीक्षा केन्द्र दोनों एक ही है। अन्य केन्द्र की उत्तरपुस्तिका होने पर संबंधित केन्द्र उसे स्वीकार नहीं करेंगे।