हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम किए घोषित

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम किए घोषित


दुर्ग 7 मार्च । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 के उपलक्ष्य में प्राध्यापकों एवं नियमित विद्यार्थियों हेतु आयोजित ऑनलाईन वीडियो बनाओं प्रतियोगिता, पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता के परिणाम आज घोषित कर दिये। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि उपरोक्त चारों प्रतियोगिताओं में लगभग 500 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि नियमित विद्यार्थियों हेतु पोस्टर प्रतियोगिता में एम भारती, साई कॉलेज, सेक्टर 06 प्रथम, रक्षा बिसेन, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई द्वितीय एवं नीलम साहरे, कांफ्लूएंस कॉलेज, राजनांदगांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार नियमित विद्यार्थियों हेतु निबंध प्रतियोगिता में साई कॉलेज, सेक्टर 06 की ज्योति कुमारी प्रथम, सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई की ओलिभा टोप्पो, द्वितीय एवं सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई की मोनिका पटेल एवं जी एस आर्य कन्या कॉलेज, दुर्ग की प्ररेणा शर्मा दोनों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

डॉ. श्रीवास्तव के अनुसार नियमित विद्यार्थियों हेतु पीपीटी प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता में अदिति पटेल, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई प्रथम, मुकेश साहू, कल्याण पीजी कॉलेज, भिलाई द्वितीय एवं सिद्धांत खरे, सांई कॉलेज, सेक्टर 06 भिलाई एवं कुणाल कुहीकर, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार महाविद्यालयीन प्राध्यापकों हेतु आयोजित वीडियो बनाओ प्रतियोगिता में डॉ. रीमा देवांगन, सहायक प्राध्यापक, शिक्षा, सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई प्रथम, डॉ. ज्योति शर्मा, सहायक प्राध्यापक, गणित भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई एवं डॉ. शबनम खान सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सहायक प्राध्यापक, डॉ. यामिनी वैष्णव, कल्याण पीजी कॉलेज, भिलाई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में 11 मार्च को दोपहर 12:00 बजे टैगोर हॉल में पुरस्कृत किया जायेगा।