*ग्रिल काट भीतर प्रवेश, फिर आराम से लॉकर तोडा़ और लाखों की नगदी ले गए दो चोर, सीसीटीवी में हुए कैद*

*ग्रिल काट भीतर प्रवेश, फिर आराम से लॉकर तोडा़ और लाखों की नगदी ले गए दो चोर, सीसीटीवी में हुए कैद*


ग्रिल काट भीतर प्रवेश, फिर आराम से लॉकर तोडा़ और लाखों की नगदी ले गए दो चोर, सीसीटीवी में हुए कैद

रायपुर, 13 दिसंबर। रायपुर में दो अज्ञात चोरों ने रिंग रोड नं. 1 के प्रोफेसर कालोनी स्थित ई-कॉम एक्सप्रेस कोरियर कंपनी में दबिश देकर लाखों रुपए पार कर दिए हैं। 

मामले की जानकारी देते हुए पुरानी बस्ती थाना प्रभारी बृजेश तिवारी ने बताया कि यह घटना कोरियर आफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है, जिसमें दो चोर ग्रिल काट दफ्तर के अंदर प्रवेश करते नज़र आ रहे हैं। उन्होंने लोहे के बने हुए लॉकर को दफ़्तर के दूसरी ओर फेंका, जहां बैठकर चोरों ने लॉकर को औज़ार से तोड़कर अंदर रखे 2 लाख 80 हज़ार पार कर दिए। ग्राहकों को ऑनलाइन आर्डर का माल डिलीवरी करने के दौरान कोरियर कंपनी को मिलने वाली कैश की कुल रकम 2 लाख 80 हज़ार को सुपरवाइजर ने लॉकर में बीती रात रखा और दफ़्तर बंद कर चले गया था। आज सुबह आने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ, फिलहाल ब्रांच हेड एसके निज़ामुद्दीन की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।