बदमाश खुलेआम लहरा रहा था चाकू, डायल 112 मौके पर पहुँची तो आरक्षक को मारा चाकू, आरक्षक ने बहादुरी से दबोचा
रायपुर, 6 अगस्त। राजधानी रायपुर के डायल 112 के गोलगाजर टाइगर 1 पर तैनात आरक्षक को चाकू मारने का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि आरक्षक कुलदीप नेताम के गाल हाथ पर चाकू मारकर उसे घायल किया गया है। चाकू लेकर घूम रहे आकाश नामक बदमाश के बारे में 112 में जानकारी मिलने के पश्चात मौके पर पहुंचे आरक्षक को आकाश ने चाकू मार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरक्षक ने बहादुरी से बदमाश को दबोच लिया है। गोलबाजार थाना पुलिस टीम अग्रिम कार्यवाही कर रही है।