सरकारी नौकरी 🟦 MPPSC स्टेट फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम के लिए 18 अक्टूबर से ऐसे कर सकेंगे आवेदन 🟩 40 साल है एज लिमिट, 56 हजार से डेढ़ लाख ➕ है सैलरी

<em>सरकारी नौकरी 🟦 MPPSC स्टेट फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम के लिए 18 अक्टूबर से ऐसे कर सकेंगे आवेदन 🟩 40 साल है एज लिमिट, 56 हजार से डेढ़ लाख ➕ है सैलरी</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 14 अक्टूबर। एमपी राज्य वन सेवा परीक्षा (MPPSC State Forest Services Exam) के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस एग्जाम के लिए 18 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो जाएगा।
आपको बता दें कि वन विभाग में असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजर्वेटर 13 पद, फॉरेस्ट रेंजर के 126 पद पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर जरूरी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन पर नजर डालें तो दोनों ही पदों के लिए विज्ञान, इंजीनियरिंग, तकनीकी में ग्रेजुएट कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजर्वेटर के लिए आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए जबकि फॉरेस्ट रेंजर के लिए आयु सीमा 21 से 33 वर्ष तय की गई है। आयु की गिनती 01 जनवरी 2024 से की जाएगी। असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजर्वेटर की सैलरी 56 हजार 100 रुपये से 1 लाख 77 हजार 500 रुपए तक होगी जबकि फॉरेस्ट रेंजर पद के लिए 36 हजार 200 से 1 लाख 14 हजार 800 रुपए सैलरी है। सैलरी के साथ ही राज्य सरकार की अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। आनलाईन आवेदन 4 नवंबर तक किया जा सकेगा और परीक्षा की तारीख 17 दिसंबर 2023 है जिसके लिए 8 दिसंबर 2023 तक एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। आपको आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसमें रजिस्ट्रेशन करके जरूरी डिटेल्स दर्ज करें। फॉर्म सबमिट करके डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट लेकर रखें।