सरकारी नौकरी: HCL में अप्रेंटिसशिप के 184 पदों पर निकली भर्ती, 5 अगस्त है लास्ट डेट

<em>सरकारी नौकरी: HCL में अप्रेंटिसशिप के 184 पदों पर निकली भर्ती, 5 अगस्त है लास्ट डेट</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 27 जुलाई। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन शुरू है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hindustancopper.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 5 अगस्त तय की गई है। चयनित उम्मीदवारों को ट्रेड के आधार पर 1-3 वर्ष की ट्रेनिंग दी जाएगी।
आपको बता दें कि पदों की संख्या 184 है जिसके लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के तहत उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं/ 12वीं/संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना जरूरी है। उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल व अधिकतम उम्र 25 साल तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार छूट दी जाएगी। शैक्षणिक योग्यता में मिले अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। सिलेक्टेड उम्मीदवारों का मेडिकली फिट होना जरूरी है। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeship.gov.in पर जाएं। होम पेज पर सम्बंधित भर्ती लिंक को खोजें। अपना रजिस्ट्रेशन करें व सभी जरूरी जानकारी दर्ज करें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। अब आवेदन पत्र डाउनलोड करें, एप्लीकेशन फॉर्म की एक हार्ड कॉपी निकाल लें ।