रामशीला की कुटिया वृद्धाश्रम में हर महीने गायत्री परिवार कर रहा यज्ञ, मिल रहे सकारात्मक परिणाम

रामशीला की कुटिया वृद्धाश्रम में हर महीने गायत्री परिवार कर रहा यज्ञ, मिल रहे सकारात्मक परिणाम


भिलाई नगर 17 अप्रैल । जुनवानी भिलाई में स्थित कल्याणी नशा मुक्ति केंद्र द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में साल 2024 से महीने के हर पहले रविवार को गायत्री परिवार की युवा शाखा दिव्या भारत युवा संघ द्वारा यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है | संचालक अजय कल्याणी ने बताया कि पिछले वर्ष यह क्रम नशा मुक्ति केंद्र में किया जा रहा था, जिसका सकारात्मक प्रभाव नशा करने वाले लोगों पर पड़ा और उनमे से बहुत से लोगों ने नशा छोड़ने का संकल्प भी लिया है। उसके बाद जब से जुनवानी में रामशीला की कुटिया वृद्धाश्रम का आरम्भ किया गया है, तब से उद्घाटन से लेकर अभी तक हर रविवार को सभी बुजुर्ग एवं कार्यकर्ता यज्ञ में शमिल होते है | उन्होंने बताया कि यज्ञ की सकारात्मक उर्जा का प्रभाव हमें उर्जावान बनता है, एवं मन्त्रों के उच्चार से वातावरण, एवं मन विचार सब शुद्ध होते है | हर महीने यज्ञ को संचालित करने दीया छत्तीसगढ़ के संयोजक डॉ. पी. एल. साव, डॉ. योगेन्द्र कुमार, श्रीमती अनीता साव एवं उनकी पूरी टीम आती है | डॉ पी. एल. साव बताते है कि यज्ञ के माध्यम से जहाँ एक ओर बुजुर्गो से जुड़ने का सौभाग्य मिलता है, वहीँ उनके सुख दुःख बाँट कर बुजुर्गों का मन हल्का भी कर लेते है | यज्ञ के क्रम में मंत्रो के साथ देवावाहन, षोडशोपचार, स्वस्तिवाचन सही 24 बार गायत्री मंत्र की आहुति डाली जाती है, एवं व्यक्तित्व को प्रखर बनाने वाले 18 संकल्पों को जीवन में धारण करने के तरीके बताये जाते है |