छत्तीसगढ़ पुलिस में 6️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ पदों की भर्ती के लिए आज से आनलाईन ऐसे कर सकेंगे आवेदन 🛑 30 तारीख है लास्ट डेट 🔵 5वीं, 8वीं और 10वीं पास युवा अभी करें अप्लाई 🟠 दो सौ ढाई सौ लगेगी फीस

छत्तीसगढ़ पुलिस में 6️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ पदों की भर्ती के लिए आज से आनलाईन ऐसे कर सकेंगे आवेदन 🛑 30 तारीख है लास्ट डेट 🔵 5वीं, 8वीं और 10वीं पास युवा अभी करें अप्लाई 🟠 दो सौ ढाई सौ लगेगी फीस



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 21 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने कुछ समय पहले बंपर पद पर भर्ती का नोटिस जारी किया था जिसके अंतर्गत कुल 6000 कॉन्सटेबल पद पर भर्तियां होनी है। इसके लिए एप्लीकेशन लिंक आज यानि 21 अक्टूबर 2023 दिन से एक्टिव हो गई है। वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए नियमों का पालन करते हुए आवेदन कर दें क्योंकि इस भर्ती से जुड़े डिटेल हम यहां साझा कर रहे हैं।गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्सटेबल के इन पद पर आवेदन आज यानी 21 अक्टूबर से शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2023 है। नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के हिसाब से एप्लीकेशन लिंक आज सुबह 10 बजे खुली है और 30 नवंबर के दिन रात के 11:59 बजे तक खुली रहेगी, इसके बाद आवेदन बंद हो जाएंगे। इस पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। इसके लिए आपको छत्तीसगढ़ पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है- cgpolice.gov.in
आपको बता दें कि यह पद मुख्य रूप से कॉन्सटेबल जीडी के हैं जिसके तहत 5000 पद पर भर्ती होगी वहीं बाकी पद ड्राइवर और ट्रेड के लिए हैं। इस वैकेंसी की खास बात ये है कि इसके लिए पद के मुताबिक 5वीं, 8वीं और 10वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से परीक्षा पास होना जरूरी है। एज लिमिट की बात करें तो ये 18 से 27 साल रखी गई है। आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के हिसाब से आयु सीमा में छूट मिलेगी। अप्लाई करने के लिए जन कैंडिडेट्स को 200 रुपये शुल्क होगा। रिजर्व कैटेगरी के लिए शुल्क 125 रुपये है। अगर सैलरी की बात करें तो सेलेक्ट होने पर सैलरी महीने के 19 हजार रुपये के आसपास है। चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट के माध्यम से होगा।