प्रथम राष्ट्रीय फुटबॉल एट का लगा ट्रेनिंग कैंप 2023 , देश के 14 राज्यों से 22 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

<em>प्रथम राष्ट्रीय फुटबॉल एट का लगा ट्रेनिंग कैंप 2023 , देश के 14 राज्यों से 22 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा</em>



राजनांदगाव 6 जून । भारतीय फुटबॉल एट महासंघ (रि) के तत्वधान में छत्तीसगढ़ फुटबॉल एट एसोसिएशन द्वारा प्रथम राष्ट्रीय फुटबॉल एट सेमिनार एवं ट्रेनिंग कैंप 2023 का आयोजन 02 से 04 जून 2023 तक अज़ीज़ पब्लिक स्कूल , राजनांदगाव में किया गया । इस सेमिनार एवं ट्रेनिंग कैंप में देश के 14 राज्यों से 22 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । भारतीय फुटबॉल एट महासंघ (रि) द्वारा सेमिनार एवं ट्रेनिंग देने आशीष रमेश (राष्ट्रीय रेफ़री/प्रशिक्षक) दिल्ली से आये । यह सेमिनार एवं ट्रेनिंग कैंप 3 दिन चला । जिसमे थ्योरी सेशन द्वारा फूटबाल एट खेल के बारे बताया गया एवं सभी नियमो की जानकारी दी गयी और प्रैक्टिकल सेशन द्वारा मैदान में सभी प्रतिभागियों को फूटबाल एट खेल की रेफेर्शिप और स्कोरिंग करना सिखाया गया । सेमिनार एवं ट्रेनिंग कैंप में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पहले रेफ़री क्लिनिक लगाया जायेगा उसमे उत्तीर्ण होने वाले प्रतिभागियों को भविष्य में होने वाली नेशनल , जोनल और फेडरेशन कप में रेफरशिप करने का अवसर मिलेगा । सेमिनार एवं ट्रेनिंग कैंप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि नितिन पोते (सदस्य – छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग) उपस्थित हुए एवं उनके द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और ऑफिसियल जर्सी वितरण किया गया | भारतीय फुटबॉल एट महासंघ (रि) के – अध्यक्ष के. कुमार , महासचिव कुमारी एस. के. सोनी , कोषाध्यक्ष दीप सिंह , राष्ट्रीय कार्यकारी बोर्ड सदस्य – कुमारी के. सिमरन , जतिन कुमार , भूपेश यदु , आयोजन सचिव – एस. जी. सिंह ने प्रथम राष्ट्रीय फुटबॉल एट सेमिनार एवं ट्रेनिंग कैंप के सफलतापूर्वक आयोजन की सभी को बधाई दी एवं सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी l