पांच लाख का लोन का झांसा दे गाड़ियां करवा दी फायनेंस, किश्त पटाने आया कॉल तो हुआ खुलासा, FIR दर्ज

पांच लाख का लोन का झांसा दे गाड़ियां करवा दी फायनेंस, किश्त पटाने आया कॉल तो हुआ खुलासा, FIR दर्ज


पांच लाख का लोन का झांसा दे गाड़ियां करवा दी फायनेंस, किश्त पटाने आया कॉल तो हुआ खुलासा, FIR दर्ज

रायपुर, 10 सितंबर। राजधानी में लोन दिलाने के नाम पर फर्जी रूप से सैकड़ों गाड़ियां फाइनेंस करवाने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी देते हुए राजेंद्र नगर थाना प्रभारी विशाल कुजूर ने बताया कि नीलोफर अली, कामिनी ध्रुव, अंजू नायक व गौरी तांडी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वे सभी अमलीडीह में निवासरत हैं व बंधन ग्रुप के नाम से प्राइवेट समूह चलाते हैं, उनका परिचय न्यू राजेंद्र नगर निवासी पवन जायसवाल से हुआ। पवन ने 5 लाख रुपए बतौर लोन दिलाने का झांसा देते हुए सभी महिलाओं से उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक व साइन किया हुआ चेक और फोटो फॉर्मेलिटी के रूप में लेकर लोधीपारा चौक स्थित टीवीएस शोरूम बुलाकर नाटक रच के श्रीराम फाइनेंस से लोन दिलवाने का झांसा देते हुए सैकड़ों गाड़ियां जिनमें जुपिटर व मेस्ट्रो शामिल हैं, फायनेंस करवा ली। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब सभी महिलाओं को गाड़ियों की किश्त जमा करने के लिए श्रीराम फाइनेंस से लगातार फोन आने लगा।फिलहाल आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत व धोखाधड़ी की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच जारी है। थाना प्रभारी कुजूर ने आशंका जताई है कि आरोपी पवन जायसवाल ने इस प्रकार की धोखाधड़ी शहर में अन्य लोगों के साथ भी की होगी, गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में ही इसका खुलासा हो पाएगा। फिलहाल आरोपी के खिलाफ सरिता वैष्णव ने भी रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि पवन जायसवाल ने उसे लालपुर सिटी होंडा बुलाकर लोन दिलवाने के नाम पर दस्तावेजों में हस्ताक्षर करवा लिए और फ़र्ज़ी रूप से होंडा एक्टिवा फाइनेंस करवा ली। अब एलएनटी फाइनेंस द्वारा सरिता को लगातार फोन कर गाड़ी की क़िश्त नहीं पटने की जानकारी दी जा रही है।सरिता ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है।