ओरियन फेरो एलॉयज के मालिक के घर छापे में 77 लाख रुपए नगदी बरामद, परिजनों सहित कंपनी के मैनेजर से पूछताछ ज़ारी
रायपुर, 28 अगस्त। राजधानी के अनुपम नगर स्थित ओरियन फेरो एलॉयज के मालिक नितिन अग्रवाल के घर एवं उरला प्लांट में आईटी टीम ने दबिश दी थी।
इस छापे में अग्रवाल के सभी ठिकानों पर लाखों रुपए के लेन-देन के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। वही जानकारी के मुताबिक नितिन अग्रवाल के घर से तकरीबन 77 लाख रूपये नगदी भी आईटी टीम ने बरामद किए है। इस छापे में टीम द्वारा परिजनो सहित कंपनी के मैनेजर से लंबी पूछताछ ज़ारी है। ज्ञात हो कि बुधवार सुबह विशाखापट्टनम की आयकर टीम के साथ रायपुर की टीम ने अग्रवाल के घर दबिश दी थी। अब कम्पनी मैनेजर से पूछताछ की जा रही है।