कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई नगर के छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण में छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में देखी प्रश्नकाल, शून्यकाल व ध्यानाकर्षण की कार्यवाही

कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई नगर के छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण में छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में देखी प्रश्नकाल, शून्यकाल व ध्यानाकर्षण की कार्यवाही


भिलाई नगर। कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई नगर के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग तथा वाणिज्य परिषद के अंतर्गत 21 फरवरी बुधवार को शैक्षणिक भ्रमण किया गया ।इस शैक्षणिक भ्रमण में छात्रों ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के दौरान दर्शक दीर्घा से प्रश्नकाल, शून्यकाल व ध्यानाकर्षण प्रस्ताव को प्रत्यक्ष देखा । उसके बाद महाविद्यालय स्टाफ ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ० रमन सिंह से व विधायक धर्मजीत सिंह व विधायक पुरेन्द्र मिश्रा से मुलाकात की। वाणिज्य व प्रबंधन के छात्र-छात्राओं ने विधानसभा लाइब्रेरी व सेंट्रल हॉल का भी भ्रमण किया। शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्र-छात्राओं ने विधानसभा के साथ साथ चंद्रखुरी स्थित कौशल्या माता मंदिर व हवाई अड्डा रोड स्थित श्रीराम मंदिर भी देखा।


इस शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ० आर० पी० अग्रवाल के मार्गदर्शन में व उपप्राचार्य व वाणिज्य संकाय प्रमुख के कुशल निर्देशन व प्रबंधन विभाग प्रमुख डॉ ० सलीम अकील के विशेष सहयोग व डॉ ० हरीश कुमार कश्यप व जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।

जिसमें शैक्षणिक स्टाफ से डॉ ० रंजना शर्मा, डॉ ० कल्पना त्रिवेदी, शिवानंद चौबे, अमित अग्रवाल,पूनम सिंह का विशेष सहयोग रहा। कर्मचारी रामेश्वर सिंह ठाकुर व मनीराम धुरंधर ने भी सहयोग किया। इस शैक्षणिक भ्रमण में छः शोध छात्र, एम० काॅम० व बीबीए से सत्रह – सत्रह विधार्थियों ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई व विधानसभा भ्रमण के सहयोगी सुरेन्द्र पटवा से प्रश्न कर अपनी जिज्ञासाओं को संतुष्ट किया।