दुर्ग जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप का शुभारंभ आरुषि को दोहरा किताब, प्रेम एवं शिखर जिला चैंपियन बने

<em>दुर्ग जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप का शुभारंभ आरुषि को दोहरा किताब, प्रेम एवं शिखर जिला चैंपियन बने</em>‘


दुर्ग 01 अक्टूबर ।दुर्ग जिला टेबल टेनिस संघ एवं नगर पालिक निगम भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में दुर्ग जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2023 का शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता 12 वर्गों में खेली जा रही है। आज होप्स अंडर 11 एवं कैडेट वर्ग के बहुत ही रोचक फाइनल मुकाबला खेले गए। कैडेट बालक अंडर 13 फाइनल में शिखर बागडे ने आरो जैन को 3-0 से पराजित कर चैंपियन बने। होप्स बालक अंडर 11 के फाइनल में बहुत ही रोचक मुकाबले में प्रेम कुमार ने अथर साहू को 32 से पराजित किया। हॉप्स बालिका अंडर 11 में आरुषि मदारिया ने शश्मिता माने को 3-2 से पराजित कर जिला चैंपियन बनी। कैडेट बालिका अंडर 13 में आरुषि मदारिया ने पुनः शश्मिता मन को 3-1 हराकर कैडेट चैंपियन बनी। आगे जानकारी देते हुए दुर्ग जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव उमेश गोस्वामी ने बताया कि अन्य वर्गों के मुकाबले में महिला वर्ग क्वार्टर फाइनल में काजल ने गीतिका को 3-0 से पराजित किया। एक अन्य क्वार्टर फाइनल में शर्मिष्ठा शर्मा ने सूची वर्मा को 3-0 से पराजित कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला जो कल खेले जाएंगे सब जूनियर गर्ल्स अंडर 15 में सूची वर्मा विरुद्ध चारवी मंदारिया, सब जूनियर बालक अंडर 15 वर्ग में गौरव मून फाइनल में पहुंचे । जूनियर बालक अंडर 17 वर्ग में अभय जैन एवं आरव जैन फाइनल में पहुंचे। जूनियर बालिका अंडर 17 वर्ग में चारवी मढरिया विरुद्ध प्रज्ञा पाठक का फाइनल मुकाबला कल खेला जाएगा। यूथ बालक वर्ग अंडर-19 के फाइनल में अमन वर्मा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रवेश किया। पुरुष एकल में छत्तीसगढ़ राज्य के नंबर एक खिलाड़ी पवन दास ने अपने खेल के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।