दुर्ग से रायपुर एयरपोर्ट तक शीघ्र शुरू होगी सिटी बस सेवा, ढाई साल बाद यात्रियों को मिलेगी सुविधा, परिवहन मंत्री ने यातायात महासंघ के साथ बैठक में लिया निर्णय

दुर्ग से रायपुर एयरपोर्ट तक शीघ्र शुरू होगी सिटी बस सेवा, ढाई साल बाद यात्रियों को मिलेगी सुविधा, परिवहन मंत्री ने यातायात महासंघ के साथ बैठक में लिया निर्णय


रायपुर 9 सितंबर । विगत ढाई वर्ष से बंद सिटी बस सेवा शुरू करने परिवहन मंत्री की अध्यक्षता में रायपुर में छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में आज निर्णय लिया गया । यातायात रायपुर क्लस्टर के मात्र 16 मार्गों पर चलेगी। दुर्ग रेलवे स्टेशन से रायपुर एयरपोर्ट तक केवल 5 एसी बसों के संचालन को अनुमति दी गई है । इस बैठक में रायपुर जिला कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त ,पुलिस अधीक्षक व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ से प्रकाश देशलहरा, महासंघ के अध्यक्ष अनवर अली, विधिक सलाहकार शिवेश सिंह , महानगरीय बस सेवा के अध्यक्ष अमरजीत सिंह चहल, सिकंदर सिंह शेखों, अनूप यादव, शेषणारायण कसर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के द्वारा छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के पदाधिकारियों एवं महा नगरी बस सेवा के पदाधिकारियों से चर्चा के पश्चात यह निर्णय लिया एवं आश्वस्त किया कि निजी बसों मालिकों के हित का ध्यान रखते हुए सिटी बस सेवा का संचालन किया जाएगा ।
रायपुर क्लस्टर से अन्य जिलों में संचालित सिटी बस को प्रत्येक जिले की कमेटी तय करेगी। रायपुर से कोई अन्य जिले के मार्ग पर सिटी बस नही चलेगी।
रायपुर क्लस्टर की सूची निम्नानुसार है रायपुर एयरपोर्ट से दुर्ग रेलवे स्टेशन तक 5 सिटी बस का संचालन प्रति बस दो फेरा किया जाएगा । इसका रूट भी तय कर दिया गया है। जिसमें दुर्ग रेलवे स्टेशन, से राजेंद्र पार्क नेहरू नगर, पावर हाउस से रायपुर एयरपोर्ट तक चलेगी । बीच में लोकल सवारी नही लेगी। साथ ही यह सिटी बसें दुर्ग बस स्टैंड नहीं जाएगी। इसी तरह रायपुर एयरपोर्ट से तेलीबांधा,टाटीबंध, कुम्हारी, पावर हाउस, रेलवे स्टेशन दुर्ग तक चलेगी बीच में लोकल सवारी नही लेगी। आज की बैठक मैं लिए गए निर्णय अनुसार शीघ्र ही सिटी बस सेवा प्रारंभ हो जाएगी। यह सेवा कोविड-19 महामारी के कारण अप्रैल 2020 से बंद कर दी गई थी। दुर्ग से एयरपोर्ट जाने वाले यात्री अब ऐसी बसों में अपना सफर तय कर सकेंगे।