रायपुर भिलाई दुर्ग के बीच ट्रैफिक जाम विशाल पीपल का पेड़ सड़क पर गिरा एम्स अस्पताल के पास, कोई जनहानि नहीं हटाने में जुटी एसडीआरएफ की टीम

रायपुर भिलाई दुर्ग के बीच ट्रैफिक जाम विशाल पीपल का पेड़ सड़क पर गिरा एम्स अस्पताल के पास, कोई जनहानि नहीं हटाने में जुटी एसडीआरएफ की टीम


रायपुर भिलाई दुर्ग के बीच ट्रैफिक जाम विशाल पीपल का पेड़ सड़क पर गिरा एम्स अस्पताल के पास, कोई जनहानि नहीं हटाने में जुटी एसडीआरएफ की टीम

रायपुर, 25 अगस्त। टाटीबंध स्थित एम्स अस्पताल के पास प्राचीन विशाल पीपल का पेड़ गिर गया है। इसकी वजह से रायपुर दुर्ग के बीच ट्रैफिक जाम है। किसी के हताहत होने की खबर नही है। नगर निगम और एस डी आर एफ टीम पेड़ को काट कर आवागमन सामान्य करने में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पीपल का विशाल टाटीबंध स्थित AIIMS अस्पताल के पास धराशायी हो गया। इसकी वजह से रायपुर और दुर्ग जिले के बीच ट्रैफिक जाम हो गया है। कई गाड़ियां जाम में फंस गई हैं। सुबह के 5 बजकर 45 मिनट के करीब पेड़ के गिरने की आवाज आई। राहत की बात ये है कि घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है।

खतरे की बात इसलिए थी क्योंकि जिस वक्त पेड़ गिरा, वो लोगों के मॉर्निंग वॉक का समय होता है, साथ ही कई दुकानदार भी अपनी दुकानें खोलने के लिए इस वक्त निकलते हैं, ऐसे में कोई भी हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस-प्रशासन को खबर दे दी गई है। नगर निगम और SDRF की टीम मौके पर है। पेड़ को काटकर हटाया जा रहा है, ताकि यातायात बहाल किया जा सके।