सीनियर राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने छत्तीसगढ़ टीम काशीपुर रवाना, दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद

<em>सीनियर राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने छत्तीसगढ़ टीम काशीपुर रवाना, दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद</em>


भिलाई नगर 8 अगस्त। सीनियर राष्ट्रीय पॉवर लिफ़्टिंग स्पर्धा का आयोजन 8 से 13 अगस्त तक काशीपुर (उत्तराखंड) में होने किया गया है। इस स्पर्धा में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ की टीम रवाना हो गई है।
छत्तीसगढ़ टीम में निम्नलिखित खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिनके नाम इस प्रकार है :-पुरुष वर्ग सूरज मालिक (59 किलो वर्ग), जयदीप साहू (66 किलो वर्ग), जे भागवत राव (74 किलो वर्ग), ब्लेसन बास्को (83 किलो वर्ग), सी मोहन कुमार (93 किलो वर्ग), महिला वर्ग :- शिखा निषाद (52 किलो वर्ग) ममता रजक (57 किलो वर्ग), संतोषी माँझी (63 किलो वर्ग), डी भाविक (84+ किलो वर्ग), छत्तीसगढ़ टीम के प्रशिक्षक श्री मयंक सोनी तथा प्रबंधक कृष्णा साहू होंगे । पाँच दिनो तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में किया जाएगा ।
छत्तीसगढ़ टीम की अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी (गुंडाधुर व राजीव पांडेय अवारडी) तथा पुरुष खिलाड़ी सी मोहन कुमार से पदक की पूरी उम्मीद है ।

यह जानकारी टीम के प्रबंधक अंतरराष्ट्रीय पॉवर लिफ़्टर, गुंडाधुर, विक्रम व हनुमान सिंह अवॉर्डी कृष्णा साहू ने दी है ।

उल्लेखनीय है विगत वर्ष भिलाई में सम्पन्न सीनियर राष्ट्रीय पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता में सी मोहन कुमार ने कांस्य पदक जीत कर छत्तीसगढ़ राज्य को गौरनवित किया था । छत्तीसगढ़ टीम कल छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रांति ट्रेन से रवाना हुई ।
छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ़्टिंग संघ के समस्त पदाधिकारियों व खिलाड़ियों ने टीम को अपनी शुभकामनाएँ दी है ।