गोवा-वेस्ट जोन राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ टीम घोषित

गोवा-वेस्ट जोन राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ टीम घोषित


भिलाई नगर 22 सितंबर। मडगांव (गोवा) में 27 से 29 सितम्बर तक आयोजित वेस्ट जोन राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ टीम का चयन किया गया है । छत्तीसगढ़ टीम 25 सितंबर को गोवा के लिए प्रस्थान करेगी । यह प्रतियोगिता गोवा पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा पॉवर लिफ्टिंग इण्डिया के मार्गदर्शन में आयोजित है। छत्तीसगढ़ टीम में चयनित सदस्यों के नाम इस प्रकार है :- बालक वर्ग सब-जूनियर, 18 वर्ष तक :- ऋषभान सिंह रायपुर (53 किलो), यश साहू – कवर्धा (53 किलो), एन कार्तिक (59 किलो), नितिश शाह – कुम्हारी (66) किलो), हर्ष कुमार कौशिक – बिलासपुर (66 किलो), वेन्कटेश्वर साहू-सिहावा नगरी, (74 किलो), अन्नू चौहान – कवर्धा (83 किलो), एकलव्य उपाध्याय-दुर्ग (93 किलो), अमन शुक्ला-बीएसपी (120 किलो), जूनियर, 23 वर्ष तक :- शिखर सिंह-बीएसपी (53 किलो), देव कुमार-कुम्हारी (66 किलो), विवेक शाह – कुम्हारी ( 74 किलो), अन्कित सिंह- बिलासपुर ( 83 किलो), अरूण कुमार साहू – बिलासपुर ( 83 किलो), प्रियांक मिश्रा-बिलासपुर (93 किलो), राज सोनी – बिलासपुर ( 105 किलो), थानेश्वर धीवर- कुम्हारी ( 105 किलो), मयंक सोनी-बीएसपी (120 किलो), सीनियर, ओपन :- अजय कुमार – बीएसपी (59 किलो), हेमन्त कुमार मरकाम – खैरागढ़ ( 66 किलो), सरफराज अहमद – बीएसपी ( 74 किलो), ब्लेसन बॉस्को – बीएसपी (83 किलो), सूरज राजपूत – कवर्धा (83 किलो), थलेश्वर सिंह राठिया – बिलासपुर (93 किलो), भूपेष वर्मा – चरोदा (93 किलो), आसिफअली खान -बीएसपी (120+ कि ). बालिका वर्ग

सब-जूनियर, 18 वर्ष तक :- एम रेखा – बीएसपी (52 किलो), खुशी कुमारी – दुर्ग (52 किलो), लक्की कुमारी- बीएसपी (76 किलो), जूनियर, 23 वर्ष तक :- ग्रेसी पटेल- बीएसपी (57 किलो), मेघा भगत-रायगढ़ (63 किलो), काजल मेहता – दुर्ग (63 किलो), नामिनी कोसले – कवर्धा (69 किलो), सीनियर, ओपन :- प्रमिला देवी – बीएसपी (57 किलो), तुलसी दिवान – रायपुर पुलिस (57 किलो), सरिता राठिया – रायपुर पुलिस (63 किलो), कविता ठाकुर – दुर्ग पुलिस (69 किलो), दिपाली सोन – कवर्धा (69 किलो),

कोच/मैनेजर/आफिशियल्स / निर्णायक :- रघु कुमार, विक्रमजीत सिंह, महेश पटेल, आसिफअली खान, जयदीप साहू, रमाशंकर सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, दिपाली सोनी, सूरज सिंह राजपुत, कृष्णा साहू है।
कृष्णा साहू सचिव, छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन विक्रम, गुण्डाधुर एवं वीर हनुमान सिंह अवार्डी ने बताया कि उपरोक्त खिलाड़ियों का चयन कवर्धा में सम्पन्न छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के आधार पर किया गया है । छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएल चांदवानी ने तथा समस्त पदाधिकारियों ने उपरोक्त चयनित टीम को शुभकामनाएं दी है ।