छत्तीसगढ़ राज्य पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 3 मार्च तक दुर्ग में, चयनित खिलाड़ी लेंगे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा

<em>छत्तीसगढ़ राज्य पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 3 मार्च तक दुर्ग में, चयनित खिलाड़ी लेंगे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा</em>


भिलाई नगर 29 जनवरी। छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ़्टिंग संघ की विशेष बैठक 27 जनवरी को पॉवर जिम, सेक्टर 6, भिलाई में संपन्न हुई ।
इस बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता के आयोजन तथा नियम व शर्तों पर चर्चा हुई एवं सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर (बालक व बालिका/महिला पुरुष) क्लासिक (Un-equipped) पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 3 मार्च तक छत्तीसगढ़ पावरलिफ़्टिंग एसोशियेसन, दुर्ग ज़िला पॉवरलिफ़्टिंग संघ एवं युवा मीतान क्लब के संयुक्त तत्वावधान में दुर्ग में किया जाएगा ।
कृष्णा साहू महासचिव छत्तीसगढ़, विक्रम, गुंडाधुर एवं वीर हनुमान सिंह एवार्डी
इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों (Strong Man/Woman) को नगद पुरस्कार दिया जाएगा साथ ही इस प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले निर्णायकों को नगद राशि मानदेय प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता के आधार पर खिलाड़ियों का चयन भूनेश्वर, उड़ीसा में 21 से 28 मई तक होने वाली राष्ट्रीय सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर बालक व बालिका क्लासिक पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता हेतु छत्तीसगढ़ टीम में किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में कई जानेमाने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता तथा खेल पुरस्कार प्राप्त राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी खिलाड़ी भाग लेंगे । इस हेतु छत्तीसगढ़ के समस्त ज़िला / यूनिट के पदाधिकारियों/ खिलाड़ियों को विस्तृत सर्कुलर जारी कर आमंत्रित किया जाएगा ।