*राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी ममता को स्वर्ण पदक*,

*राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी ममता को स्वर्ण पदक*,


राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी ममता को स्वर्ण पदक,

भिलाई नगर 6 जनवरी । उदयपुर, राजस्थान में 2 से 6 जनवरी तक चल रही 22वी सब जूनियर एवं 43वी जूनियर राष्ट्रीय (बालक/बालिका) पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन 4 जनवरी को छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी कुमारी ममता रजक ने बालिकाओं की जूनियर वर्ग (23 वर्ष तक) में 57 किलो वजन समूह में कुल 430 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीते जीतने में सफलता प्राप्त की है ।. (स्क्वाट 180, बेंच प्रेस 82.5, डेड लिफ्ट 167.5 कुल 430 किलो)।

इस प्रतियोगिता में संपूर्ण भारत से लगभग 600 बालक एवं बालिका खिलाड़ी एवं ऑफिशियल भाग ले रहे हैं ।

अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कृष्णा साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ टीम के कोच व रेफरी  महेश पटेल और  कृष्णा साहू के अथक प्रयास और मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा ।

इस प्रतियोगिता की विशेषता यह रही की उत्तर और दक्षिण क्षेत्र के कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने पुराने राष्ट्रीय रिकार्ड को तोड़ते हुए कई नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं ।

इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर अपना लोहा मनवाया है । ममता रजक को छ.ग. पॉवर लिफ्टिंग संघ ने हार्दिक बधाई दिया ।