बटालियन में डीएसपी कुंजराम चौहान गिरफ्तार, जमानत पर छूटे, मामला सड़क हादसे में मासूम की मौत का

बटालियन में डीएसपी कुंजराम चौहान गिरफ्तार, जमानत पर छूटे, मामला सड़क हादसे में मासूम की मौत का


बटालियन में डीएसपी कुंजराम चौहान गिरफ्तार, जमानत पर छूटे, मामला सड़क हादसे में मासूम की मौत का

रायगढ़, 4 दिसंबर। बोईरदादर स्टेडियम के पास एक बच्चे की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने अपने ही डीएसपी को गिरफ्तार किया है हालांकि जमानती धारा होने के कारण उन्हें तत्काल जमानत भी मिल गई, लेकिन पहले माना जा रहा था कि पुलिस अधिकारी की गाड़ी होने के कारण उन पर कार्रवाई नहीं होगी पर एसपी रायगढ़ ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई कर अटकलों पर विराम लगा दिया है। 

विदित हो कि 12 दिन पहले बोईरदादर स्टेडियम के पास 10 वर्षीय बच्चा लव्य मोदी अपने साईकिल से जा रहा था, उसी समय एक कार चालक ने अपना दरवाजा खोला, जिससे वह गिर पड़ा, तभी एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद लोगों ने आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की थी। कुछ दिन बाद कार ड्राइवर जिसने लापरवाही पूर्वक दरवाजा खोला था, उसे कोरबा से गिरफ्तार तो कर लिया गया, लेकिन डीएसपी पर कार्रवाई नहीं हुई थी।

रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि शुक्रवार को मृतक बालक लव्य मोदी के परिजन आये थे और एक सीसीटीवी फुटेज दिखाया, जिसमें डीएसपी कुंजराम चौहान तेज गति से गाड़ी चला रहे हैं। परीक्षण करने पर उनका आरोप सही पाया गया, इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। कुंजराम चौहान पुलिस बटालियन में डीएसपी हैं।