साउथ एशियाई लाठी स्पोर्टस चैंपियनशिप 2023 में छत्तीसगढ़ ने इतिहास रचा, जीते 11 स्वर्ण पदक

<em>साउथ एशियाई लाठी स्पोर्टस चैंपियनशिप 2023 में छत्तीसगढ़ ने इतिहास रचा, जीते 11 स्वर्ण पदक</em>



भिलाई नगर 12 सितंबर । लाठी स्पोर्टस ऑर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़ की टीम ने प्रथम साउथ एशियन लाठी स्पोर्टस चैंपियनशिप 2023 में परचम लहराया। यह प्रतियोगिता 8 से 10 सितंबर को पांडिचेरी में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में कुल पाँच देश-भारत, नेपाल, श्रीलंका,बांग्लादेश एवं भूटान के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम के प्रतिभागियों ने अपनी अपनी कैटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन कर पदक हासिल किया। जिसमें अर्शवीर राजवीर सिंह डेमोंसट्रेशन एवं लाठी फाइट दोनों में स्वर्ण पदक, सौम्या ताम्रकर ने डेमोंसट्रेशन एवं लाठी फाइट में स्वर्ण पदक, विनय यादव ने डेमो एवं फाइट में स्वर्ण पदक ,भगत सिंह ने डेमो में स्वर्ण पदक ,रेयांश परमार में रजत पदक, पलाश अग्रवाल ने डेमों में स्वर्ण एवं फाइट मे कांस्य पदक, लवली सिंह ने डेमो में कांस्य एवं फाइट में रजत पदक, अरनव जैसवार ने फाइट में स्वर्ण पदक, भव्य परमार नें फाइट में कांस्य पदक,अदिती जैसवार ने फाइट में रजत
पदक, प्रतिक्षा अग्रवाल ने फाइट में कास्य पदक, आलिया फातिमा ने फाइट में स्वर्ण पदक, जेसीका बघेल ने फाइट में स्वर्ण पदक, लावन्या बघेल मे फाइट में स्वर्ण पदक, इशान खण्डेलवाल फाइट में स्वर्ण पदक ,अंजली सेन फाइट में रजत पदक, शिवानी भदोलिया ने फाइट में रजत पदक दिव्या साहू ने फाइट में रजत पदक हासिल कर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया। प्रतिभागियों की इस कामियाबी में लाठी स्पोर्टस ऑगेनाइजेशन छत्तीसगढ़ के महा सचिव संदीप ताम्रकर एवं ऑफिशियलस अंजना राजवीर सिंग ,सीमा रहंगडाले, ठाकुर करण सिंह एवं विनय यादव की भूमिका रही । इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष मनमीत सिंह चावला, उपाध्यक्ष राजेश ताम्रकर एवं अनुभव त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष (सी.ए) प्रतीक अग्रवाल ,
कार्यकारी सदस्य मनीष सिंह एवं नागेंद्र सिन्हा ने प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।