हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में वार्षिक परीक्षा के केन्द्रीय मूल्यांकन आरंभ, परीक्षा टाइम टेबल में हुआ आंशिक परिवर्तन, नई तिथियां शीघ्र होगी घोषित

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में वार्षिक परीक्षा के केन्द्रीय मूल्यांकन आरंभ, परीक्षा टाइम टेबल में हुआ आंशिक परिवर्तन, नई तिथियां शीघ्र होगी घोषित


दुर्ग 23 मार्च । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा 2024 का केन्द्रीय मूल्यांकन विश्वविद्यालय में आरंभ हो गया। वर्तमान में वार्षिक परीक्षाओं के तीन पालियों में जारी रहने के कारण केन्द्रीय मूल्यांकन में लगभग 30 प्राध्यापक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रहे है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष वार्षिक परीक्षाओं में लगभग एक लाख अड़तीस हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे है। इनकी लगभग 14 लाख से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है। अभी तक लगभग डेढ़ लाख से अधिक उत्तरपुस्तिकाएं मूल्यांकित हो चुकी है।

विश्वविद्यालय परिसर में जारी केन्द्रीय मूल्यांकन में बी.कॉम तथा बीसीए की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन विशेषज्ञ प्राध्यापकों द्वारा कराया जा रहा है। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि 01 अप्रैल से विश्वविद्यालय परिसर में तीन पृथक-पृथक स्थानों पर कला एवं विज्ञान संकाय की उत्तरपुस्तिकाओं का केन्द्रीय मूल्यांकन आरंभ किये जाने का विश्वविद्यालय प्रशासन प्रबंधन कर रहा है। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय की आधी परीक्षाएं
आयोजित हो चुकी है तथा 03 मई तक सम्पूर्ण परीक्षा समाप्ति की आशा है। विश्वविद्यालय परिक्षेत्र में 07 जिले आते है इन जिलों में लोकसभा चुनाव की तिथियों को ध्यान में रखते
हुए विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा टाइम टेबल में आंशिक संशोधन करने के निर्देश कुलपति, डॉ.
अरूणा पल्टा द्वारा दिये गये है। इन परिवर्तित तिथियों की सूचना पृथक से विश्वविद्यालय द्वारा जारी की जायेगी।
इस बीच विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर परीक्षाओं के ऑनलाईन आवेदन पत्र जमा करने तथा सेमेस्टर परीक्षाओं के प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां घोषित करने एवं सेमेस्टर की समय सारिणी तैयार करने का कार्य प्रगति पर है। इन सभी तिथियों की घोषणा विश्वविद्यालय प्रशासन शीघ्र करेगा।