बीएसपी कर्मी समस्या का समाधान के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को सीधे कर सकते हैं आवेदन – किशोर मकवाना, एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष से की मुलाकात

बीएसपी कर्मी समस्या का समाधान के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को सीधे कर सकते हैं आवेदन – किशोर मकवाना, एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष से की मुलाकात


भिलाई नगर 24 अप्रैल। बीएसपी एस सी/एस टी एम्पलाइज एसोसिएशन भिलाई का प्रतिनिधिमंडल कोमल प्रसाद अध्यक्ष और अनिल कुमार खेलवार कोषाध्यक्ष के साथ सेल फेडरेशन केन्द्रीय कमिटी अध्यक्ष गोरंगों मण्डल के नेतृत्व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना के साथ दिल्ली स्थित कार्यालय में बैठक हुई।

सेल एससी – एसटी कर्मचारियों के मामलों प़र विस्तार से चर्चा किया गया I किशोर मकवाना ने कहा कि जिन कर्मचारियों का समस्यों का समाधान नहीं होता वह फेडेरेशन के द्वारा अपनी आवेदन राष्ट्रीय अनु जाति आयोग को दे सकते हैं l उनके सभी समस्याओं पर राष्ट्रीय आयोग द्वारा विधिवत अविलंब कार्यवाही की जायेगी I बी एस पी एस /एस टी एम्प एसोसिएशन के अध्यक्ष व सेल फेडरेशन के उपाध्यक्ष कोमल प्रसाद ने किशोर मकवाना को भिलाई आने का न्योता दिया l जिसको अध्यक्ष ने सहर्ष स्वीकार किया।
इस अवसर पर फेडरेशन केन्द्रीय कमिटी के उपाध्यक्ष गौतम दास (बर्नपुर), महासचिव श्रीनिवास (भद्रावती), कोषाध्यक्ष सुंदर कृष्णन उपकोषाध्यक्ष नारायण मंडी, उपसचिव भगबन शेट्टी (राऊरकेला), शम्भू कुमार, करतार सामंत (बोकारो स्टील प्लांट) रंजय पासवान (चास नाला), काशीनाथ मराण्डी (बर्णपुर), सहित सेल के सभी 16 यूनिट के प्रतिनिधि उपस्थित थे l