ब्रेकिंग न्यूज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रयास से भारत सरकार ने दी बड़ी स्वीकृति,15 लाख मेट्रिक टन उसना चावल लेने की दी मंजूरी

<em>ब्रेकिंग न्यूज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रयास से भारत सरकार ने दी बड़ी स्वीकृति,15 लाख मेट्रिक टन उसना चावल लेने की दी मंजूरी</em>


सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 21 दिसंबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आग्रह पर केंद्रीय पूल कोटे से 15 लाख मैट्रिक टन उसना चावल लेने की मंजूरी आज केंद्र सरकार के द्वारा दे दी गई है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार बनने के बाद से ही लगातार प्रयास रखें की सेंट्रल पुल से केंद्र सरकार प्रदेश से चावल लेने की मंजूरी दे। इसके लिए उनके द्वारा ने आज ही केन्द्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा था। पत्र प्राप्त होते ही केंद्रीय मंत्री के द्वारा सकारात्मक उत्तर भी दिया गया और परिणाम स्वरुप केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ राज्य से 15 लाख मैट्रिक टन उसना चावल लेने की मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री द्वारा राज्य हित में उसना चावल लिए जाने का आग्रह किया था।
भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ शासन को पत्र भेजकर सहमति दे दी है । इसकी सूचना भी तत्काल दे दी गई है।

मंजूरी मिलने के पश्चात मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का असर अब राज्यहित में दिखने लगा है। लंबित माँग एक ही दिन में पूरी हो गई है

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल को राज्य की ओर से धन्यवाद भी दिया है।