23 वी यूथ नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने उत्तराखंड के लिए दोनों ही टीम हुई रवाना, एसोसिएशन ने दोनों ही टीम के खिलाड़ियों को किट किया वितरित

23 वी यूथ नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने उत्तराखंड के लिए दोनों ही टीम हुई रवाना, एसोसिएशन ने दोनों ही टीम के खिलाड़ियों को किट किया वितरित


23 वी यूथ नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने उत्तराखंड के लिए दोनों ही टीम हुई रवाना, एसोसिएशन ने दोनों ही टीम के खिलाड़ियों को किट किया वितरित

भिलाई नगर 9 अप्रैल । वॉलीबॉल अट्रैक्शन ऑफ इंडिया के तत्वधान में 23 वी  यूथ नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला का आयोजन उत्तराखंड रुद्रपुर उत्तरांचल वालीबॉल एसोसिएशन के द्वारा 11 से 16 अप्रैल तक किया गया है । इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज संपर्क क्रांति ट्रेन से छत्तीसगढ़ प्रदेश की महिला एवं पुरुष टीमें रवाना हुई।

छत्तीसगढ़ आर्मेचर वालीबॉल एसोसिएशन के महासचिव सही राम जाखड़ एवं कोषाध्यक्ष सुमित सिंह पवार के द्वारा आज दोनों ही टीमों को रवाना होने के पूर्व किट का वितरण किया गया। इस दौरान टीम के चयनकर्ता अजय सोनी भी उपस्थित थे। इसके पूर्व 3 अप्रैल को दोनों ही टीम के चयन के लिए स्पर्धा का आयोजन किया गया था टीम का चयन होने के पश्चात 1 सप्ताह तक कैंप लगाकर दोनों ही टीमों को इस स्पर्धा के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया।

 बॉयज टीम में कैप्टन सौरभ सिंह, हिमांशु पटेल, अमित कुमार सिंह, सत्यम तिवारी , चंद्रकांत साहू, डोमन सिंह मंडावी, सागर सिंह, शुभम पंथ, फिरोज कुरेशी, गौरव साहू, शिवा तिवारी, सोमनाथ चंद्रवंशी शामिल है। गर्ल्स टीम में कैप्टन आस्था यादव, कोमल सिंह, शाहिना अंजुम, दिव्या महार, पायल कुमारी, दीप्ति राठौर, कामिनी नेताम, चंद्र वती राजवाड़े, आफरीन नाज ,अनुष्का, अनुष्का निषाद , अमीषा राजवाड़े शामिल है।

बॉयज टीम के कोच आनंद चौरसिया एवं असिस्टेंट कोच डीगेंद्र सिंह ठाकुर गर्ल्स टीम के कोच बीएस श्रीनिवास राव एवं असिस्टेंट कोच श्रीमती त्रिवेणी जोशी होंगी।