फिट इंडिया कार्यक्रम को जन भागीदारी से जन आंदोलन में बदलने का प्रयास करें युवा, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 100 मीटर लंबा राष्ट्रीय ध्वज लेकर दौड़े प्रतिभागी

फिट इंडिया कार्यक्रम को जन भागीदारी से जन आंदोलन में बदलने का प्रयास करें युवा, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 100 मीटर लंबा राष्ट्रीय ध्वज लेकर दौड़े प्रतिभागी


फिट इंडिया कार्यक्रम को जन भागीदारी से जन आंदोलन में बदलने का प्रयास करें युवा, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 100 मीटर लंबा राष्ट्रीय ध्वज लेकर दौड़े प्रतिभागी

दुर्ग 18 सितंबर । नेहरू युवा केन्द्र, दुर्ग एवं राष्ट्रीय सेवा याेजना जिला- दुर्ग (छ.ग.) के संयुक्त तत्वाधान में भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयाेजन आज दुर्ग जिले में किया गया। ‘‘आज़ादी का अमृत महाेत्सव‘‘ के अंतर्गत स्वतंत्रता दौड़ 2.0 कार्यक्रम का आयोजन सरदार पटेल चाैक से राजेन्द्र पार्क चाैक, दुर्ग तक किया गया। लाेकसभा सांसद विजय बघेल के मुख्य अतिथि थे।

 सर्वप्रथम जिला युवा अधिकारी नितिन कुमार शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य को बताया इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। नेहरू युवा केंद्र संगठन, नहीं दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  दिनेश प्रताप सिंह  ने युवाओं काे आज़ादी के महत्व एवं फिट इंडिया कार्यक्रम काे जनभागीदारी से जन आंदोलन में बदलने का आह्वान किया।

श्री बघेल ने आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के संबंध में अपने विचार रखते हुए कहा कि यह स्वंत्रता दौड़ प्रत्येक व्यक्ति के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गौरवमयी इतिहास का स्मरण दिलाने हेतु अत्यंत आवश्यक है। साथ ही सभी प्रतिभागियों काे फिट रहने के लिए प्राेत्साहित किया। सभी प्रतिभागियों को फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 की शपथ दिलाई। एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखा कर प्रतिभागियाें काे रवाना किया गया। उक्त कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से  सभी प्रतिभागियाें काे टी शर्ट टोपी एवं मास्क उपलब्ध कराया गया। उक्त दौड़ में युवाओं ने  100 मीटर का राष्ट्रीय ध्वज के साथ दौड़ की गई । उक्त गर्लफ्रेंड कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक  डॉक्टर भुवनेश जैन, नेहरू युवा केंद्र छ.ग. के राज्य निदेशक  श्रीकांत पाण्डेय एवं राष्ट्रीय सेवा याेजना के कार्यक्रम समन्वयक आर. पी. अग्रवाल एवं समस्त कार्यक्रम एवं नेहरू युवा केंद्र, दुर्ग के समस्त युवामण्डलाें के सदस्याें की उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन राजेन्द्र पार्क चौक दुर्ग में किया गया। 

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का आभार प्रदर्शन प्राे. विनय शर्मा ने किया। स्वतंत्रता दाैड़ में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकाें का सहयोग रहा। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दाैड़ कार्यक्रम में लगभग 400 से अधिक स्वयं सेवकाें एवं युवा मंडलों के सदस्याें ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम काे सफल बनाया।