अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट के फायनल में भिलाई को 61 रनों से हरा कर तीसरी बार चैंपियन बना बिलासपुर

<em>अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट के फायनल में भिलाई को 61 रनों से हरा कर तीसरी बार चैंपियन बना बिलासपुर</em>



भिलाई नगर, 22 जून। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में भिलाई की टीम को हरा कर बिलासपुर की टीम तीसरी बार चैंपियन बनी है। फायनल मुकाबले में 300 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के अंतिम दिन भिलाई की टीम 78 ओवर में 238 रन बनाकर आलआऊट हो गई और बिलासपुर की टीम 61 रनों से मैच जीत गई।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच रायपुर आरडीए मैदान में 19 जून को शुरू हुआ था, जिसमें भिलाई की टीम ने टॉस जीत कर बिलासपुर को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। पहली पारी में बिलासपुर की टीम 201 रन बनाकर आउट हो गई, जिसके बाद भिलाई ने पहली पारी में 97 रन बनाए और बिलासपुर ने पहली पारी में 104 रनों की बढ़त बना ली थी। बिलासपुर दूसरी पारी में 195 रन बनाकर आलआउट हो गई। टीम ने भिलाई को 300 रनों का लक्ष्य दिया था। मंगलवार को लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे दिन भिलाई ने खेल खत्म होते तक 2 विकेट पर 80 रन बना लिए थे। बुधवार को भिलाई ने 80 रनों से आगे खेलना शुरू किया। उनकी सुबह की शुरुआत काफी अच्छी रही और पहले 90 मिनट में बिलासपुर की टीम कोई विकेट नहीं गिरा सकी। इसके बाद हर छोटे अंतराल में धनंजय नायक और ओम वैष्णव की कसी हुई लाइन-लेंथ के सामने विकेट गिरते गए। आखिर में भिलाई की पूरी टीम 78 ओवर में 238 रन बनाकर आऊट हो गई, जिसमें साहिल रजत शरीफ ने सबसे अधिक 92 रन बनाए। वहीं अभ्युदय सिंह ने 43 रनों का योगदान दिया।
बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए बाएं हाथ के गेंदबाज धनंजय नायक ने अपनी फिरकी का जादू दूसरी पारी में भी जारी रखा। उन्होंने 32 ओवर में 74 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। पूरे मैच में धनंजय ने 11 विकेट प्राप्त किया। वहीं, ओम वैष्णव ने 2 विकेट, अंकित कुमार और मीतेश ब्यादवाल ने एक-एक विकेट लिए। इस तरह से बिलासपुर ने भिलाई को 61 रनो से हराते हुए अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरी बार विजेता होने का गौरव हासिल किया। मैच के निर्णायक विशाल सिंघानिया और नितिन कथवार, स्कोरर महेंद्र साहू, ऑब्जर्वर अजय तिवारी, सलेक्टर तरुणेश परिहार, विकास अग्रवाल, मोहम्मद तसनीम और भावेश चंद्र राणा बिलासपुर अंडर 19 के कोच रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी अभिषेक सिंह थे। अंडर 19 टीम को इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता बनने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, देवेंद्र सिंह, अनुराग बाजपाई, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला, कमल घोष, टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओत्तलवार, डॉ आर डी पाठक, राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडेय, शैलेष सैमुअल, अपूर्व भंडारी, प्रवीण कुमार सहित अन्य ने बधाइयां और शुभमकानाएं दी हैं।