भिलाई ओलंपिक खेल महोत्सव 8 सितंबर से, साढ़े 3 हजार खिलाड़ी 40 खेलों में लेंगे हिस्सा, आयोजन की रूपरेखा तय करने आज बैठक

<em>भिलाई ओलंपिक खेल महोत्सव 8 सितंबर से, साढ़े 3 हजार खिलाड़ी 40 खेलों में लेंगे हिस्सा, आयोजन की रूपरेखा तय करने आज बैठक</em>


भिलाई नगर 30 जुलाई । दुर्ग जिला ओलंपिक संघ की विशेष बैठक 29 जुलाई को संध्या 4ः30 बजे दुर्ग ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एवं विधायक- भिलाई नगर देवेन्द्र यादव के सेक्टर-5 स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। उक्त बैठक में निम्नांकित सदस्यों ने भाग लिया:- धर्मेंद्र यादव (हैंडबाल), समीर खान (हैंडबाल), बशीर अहमद खान (फेंसिंग), राम प्रताप गुप्ता (फेंसिंग), रमन कुमार साहनी (थ्रोबाॅल), जी. पी. तिवारी (जिमनास्टिक) चमनलाल साहू (खो-खो), सुमित पवार (सचिव, दुर्ग जिला ओलंपिक संघ), गिरी राव (कराते), अरुण द्विवेदी (जूडो), गोपाल खंडेलवाल (तैराकी), सहीराम जाखड़ (वालीबाॅल)।

उक्त बैठक में भिलाई ओलंपिक खेल महोत्सव का आयोजन 8 से 17 सितम्बर तक भिलाई के विभिन्न मैदानों में आयोजित किये जाने का निर्णय बैठक में भाग लेने वाले सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। उपरोक्त आयोजन ओपन आयु वर्ग में किया जायेगा जिसमें 40 खेलों के लगभग 3500 खिलाड़ियों (पुरुष, महिला, बालक, बालिका) के भाग लेने की संभावना है। भिलाई ओलंपिक खेल महोत्सव में निम्नांकित खेलों का समायोजित किया जाना प्रस्ताववित है:-

  1. एथलेटिक्स
  2. बैडमिन्टन
  3. बास्केटबाॅल
  4. बॉक्सिंग
  5. फेंसिंग
  6. हैंडबाल
  7. जूडो
  8. खो-खो
  9. तैराकी
  10. टेबल टेनिस
  11. टेनिस
  12. भारोत्तोलन
  13. कुश्ती
  14. वाॅलीबाल
  15. नेटबाॅल
  16. कबड्डी
  17. रोलर स्केटिंग
  18. फुटबाॅल
  19. हाॅकी
  20. ताइक्वांडो
  21. तिरंदाजी
  22. वुषु
  23. साइकिलिंग
  24. बाॅल बैडमिन्टन
  25. रस्सा खींच
  26. थ्रोबाॅल
  27. डांस स्पोर्ट्स
  28. पिकलबाॅल
  29. टेनिस बाॅल क्रिकेट
  30. गटका
  31. रोलबाॅल
  32. पावर लिफ्टिंग
  33. योगा
  34. मलखंभ
  35. पेंकाॅकसिलट
  36. कराटे
  37. सायकल पोलो
  38. बाॅडी बिल्डिंग
  39. पंजा कुश्ती
  40. हाॅकी

भिलाई ओलंपिक खेल महोत्सव उद्घाटन समारोह 7 सितम्बर को तथा समापन समारोह 17 सितम्बर को किया जाना प्रस्तावित हैं।
जिला ओलंपिक संघ के सचिव सुमित पवार ने बताया कि उपरोक्त संदर्भ में आज 30 जुलाई को संध्या 3ः30 बजे सुपेला इंडियन काॅफी हाउस, जी.ई. रोड, भिलाई में किया जा रहा है जिसमें उपरोक्त संबंधित खेलों के अध्यक्ष, सचिव एवं उनके प्रशिक्षकों को खेल संबंधित आयोजन पर चर्चा कर निर्णय लेने हेतु आमंत्रित किया गया है।