नये विश्वविद्यालय परिसर में हेमचंद यादव की प्रतिमा स्थापित करने स्वशासी महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति 2020 अनुरूप पाठ्यक्रम प्रारंभ करने कार्यपरिषद की बैठक में किया गया अनुमोदन

नये विश्वविद्यालय परिसर में हेमचंद यादव  की प्रतिमा स्थापित करने स्वशासी महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति 2020 अनुरूप पाठ्यक्रम प्रारंभ करने कार्यपरिषद की बैठक में किया गया अनुमोदन


नये विश्वविद्यालय परिसर में हेमचंद यादव  की प्रतिमा स्थापित करने स्वशासी महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति 2020 अनुरूप पाठ्यक्रम प्रारंभ करने कार्यपरिषद की बैठक में किया गया अनुमोदन

दुर्ग 19 अगस्त । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के नए परिसर पोटिया कला में स्वर्गीय हेमचंद यादव  की प्रतिमा स्थापित होनी चाहिए। ये उद्गार दुर्ग शहर विधायक एवं छत्तीसगढ़ वेयर हाउस कॉरपोरेशन के अध्यक्ष, अरूण वोरा ने आज व्यक्त किये। श्री वोरा आज हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में आयोजित कार्य परिषद की बैठक में अपने विचार व्यक्त कर रहे थें। श्री वोरा ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नये भवन के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु लोक निर्माण विभाग से निरंतर संपर्क बनाये रखा जाये। श्री वोरा के इस प्रस्ताव का कार्यपरिषद में उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से समर्थन किया।
आज आयोजित कार्य परिषद की बैठक में राॅयल काॅलेज, लालबाग, राजनांदगांव में आचार्य के पद पर डाॅ. अनुराधा शुक्ला, काॅन्फ्लूएंस काॅलेज ऑफ हायर एजुकेशन राजनांदगांव में प्राचार्य के पद पर डाॅ. रचना पांडे तथा शिक्षा कॉलेज भिलाई में परिनियम 28 के अंतर्गत डाॅ. अतुल श्रीवास्तव की नियुक्ति का अनुमोदन सदस्यों द्वारा किया गया। बैठक के अन्य एजेण्डें में छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्वशासी महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप पाठ्यक्रम प्रारंभ करने संबंधी पाठ्यक्रम योजना, फ्रेमवर्क परीक्षा पद्धति एवं मूल्यांकन प्रणाली लागू करने हेतु विश्वविद्यालय के विनियम डीयू 44 में स्थायी समिति की अनुशंसा पश्चात् आवश्यक संशोधन का भी अनुमोदन किया गया।

 कार्य परिषद की बैठक के दौरान  सदस्यों को विश्वविद्यालय के नये कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप, वित्त अधिकारी सुशील गजभिए क्रीडा संचालक, डाॅ. दिनेश नामदेव, डीसीडीसी, डाॅ. प्रीता लाल द्वारा कार्यभार ग्रहण करने की सूचना दी गई। वहीं विश्वविद्यालय से स्थानांतरित पूर्व कुलसचिव, डाॅ. सी.एल.देवांगन तथा क्रीडा संचालक, डाॅ. ललित प्रसाद वर्मा के संबंध में भी जानकारी बैठक में प्रस्तुत की गई। अरे परिषद की  बैठक में सत्र 2021-22 की परीक्षा में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों को दिये गये अग्रिम राशि का विवरण कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को जिला कलेक्टर दुर्ग द्वारा संशोधित मासिक पारिश्रमिक दर भुगतान, विश्व विद्यालय की वार्षिक परीक्षा में उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन हेतु मूल्यांकनकर्ताओं को पारिश्रमिक भुगतान तथा परीक्षा मद से विभिन्न बैंक से सावधि जमा राशि में नियोजित करने संबंधी अनुमोदन भी सदस्यों से प्राप्त किया गया।

विश्वविद्यालय की क्रीडा समिति द्वारा लिये गये निर्णायक को भी कार्य परिषद ने अनुमोदित कर दिया। पीएचडी सेल से संबंधित प्रस्तावों का अनुमोदन करते हुए कार्य परिषद में शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव में वनस्पति शास्त्र एवं प्राणी शास्त्र में नये शोधकेन्द्र की मान्यता की अनुशंसा की गई। इसी प्रकार इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर भिलाई में में रसायन शास्त्र विभाग को शोधकेन्द्र के रूप में मान्यता प्रदान की गई। बैठक का संचालन, एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक कुलसचिव, डाॅ. सुमीत अग्रवाल ने किया। कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए आज विश्वविद्यालय के प्रथम पीएचडी मौखिक परीक्षा सम्पन्न होने की जानकारी दी। इस बैठक में शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव के प्राचार्य डाॅ. के. एल. टांडेकर, शासकीय महाविद्यालय, डोंगरगांव की प्राचार्य डाॅ. बी.एन. मेश्राम, शासकीय वा. वा. पाटणकर कन्या महाविद्यालय, दुर्ग के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी, शासकीय इंदिरा गांधी वैशाली नगर महाविद्यालय भिलाई की प्राचार्य डाॅ. अल्का मेश्राम, दिवाकर राठौर, संभागीय संयुक्त संचालक, दुर्ग डाॅ. शरद पाटणकर, स्टेशन रोड दुर्ग पद्मश्री फूलबासन बाई यादव, सुकुलदैहान, धनगांव, राजनांदगांव, अरूण वोरा, विधायक, दुर्ग श्रीमती ममता चन्द्राकर, , डाॅ. अनुपमा अस्थाना, शासकीय व्ही.वाय.टी. पीजी स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग डाॅ. डी. लक्ष्मी, भिलाई मैत्री महाविद्यालय, भिलाई डाॅ. अमिता सहगल, शासकीय वा. वा. पाटणकर कन्या महाविद्यालय, दुर्ग डाॅ. रंजना श्रीवास्तव,  शासकीय व्ही.वाय.टी. पीजी स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग उपस्थित थें।