*जगदगुरू शंकराचार्य कॅालेज ऑफ एजुकेशन अलमनाई मीट का किया आयोजन*

*जगदगुरू शंकराचार्य कॅालेज ऑफ एजुकेशन अलमनाई मीट का किया आयोजन*


जगदगुरू शंकराचार्य कॅालेज ऑफ एजुकेशन अलमनाई मीट का किया आयोजन

  

भिलाई नगर 21 दिसंबर  । जगदगुरू शंकराचार्य काॅलेज ऑफ एजूकेेशन, आमदी नगर हुडको, भिलाई मे अलमनाई मीट का आयोजन किया गया जिसमें भूतपूर्व प्रशिक्षार्थी शामिल हुए और अपने खट्टे-मीठे अनुभवों को बताया। आरंभ में भुतपूर्व छात्रों ने सरस्वती वंदना किया। भूतपूर्व छात्रों ने कहानी, कविता, गीत के माध्यम से मनोरंजन किये व एक-दूसरे के संस्मरणों को साझा किये। कोविड-19 के कारण महाविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पुरस्कार वितरण नहीं हो पाया था । जिसे अलमनाई मीट में छात्रों को प्रदान किया गया। महाविद्यालय के सी.ओ.ओ. डाॅ. दीपक शर्मा ने शुभकामनाओं के साथ कहा कि अलमनाई मीट जैसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिसमें भुतपूर्व छात्र महाविद्यालय की प्रगति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सके। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ.व्ही.सुजाता ने छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमेशा आपके सहयोग के लिए अग्रसर रहेगें। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की सहा. प्राध्यापक श्रीमती लक्ष्मी वर्मा ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी सहा. प्राध्यापकों का सहयोग सराहनीय रहा। अंत में सहा. प्राध्यापक कु. श्रद्धा भारद्वाज ने धन्यवाद ज्ञापन किया।