मजदूर की मौत पर भड़का गुस्सा 🛑 दुर्ग में परिजनों के साथ ग्रामीणों ने किया चक्काजाम 🛑 60 लाख मुआवजे की मांग, हाइवा की टक्कर से गई थी जान

मजदूर की मौत पर भड़का गुस्सा 🛑 दुर्ग में परिजनों के साथ ग्रामीणों ने किया चक्काजाम 🛑 60 लाख मुआवजे की मांग, हाइवा की टक्कर से गई थी जान



भिलाई नगर, 01 मई। दुर्ग-पाटन फोरलेन सड़क निर्माण में काम कर रहे एक मजदूर की बीती रात हाइवा की चपेट में आने से मौत हो गई। इसके बाद आज देवादा गांव के पास बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है। परिजन निर्माण कंपनी से 60 लाख रुपए के मुआवजे की मांग कर रहे हैं।


सूचना मिलते ही पाटन थाना प्रभारी समेत आसपास के थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। पुलिस सहित जिला प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों को समझाने में लगे हुए हैं। इस हादसे की जांच भी शुरू कर दी गई है। खबर लिखे जाने तक ग्रामीण धरने पर बैठे हैं। भाजपा और कांग्रेस के स्थानीय नेता भी मौके पर पहुंचे गए हैं।


बताया जा रहा है कि सिक्स लेन बनाने वाली कंपनी के अंडर में मजदूर काम कर रहा था। इसी दौरान कल रात हाईवा की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। मृतक के परिजन निर्माण कंपनी से 60 लाख रुपए के मुआवजे की मांग कर रहे हैं।