मरीज की मौत के बाद अस्पताल में देर रात तक हंगामा, समझाइश बाद लौटे प्रदर्शनकारी

मरीज की मौत के बाद अस्पताल में देर रात तक हंगामा, समझाइश बाद लौटे प्रदर्शनकारी


मरीज की मौत के बाद अस्पताल में देर रात तक हंगामा, समझाइश बाद लौटे प्रदर्शनकारी

भिलाई नगर, 22 अगस्त। बीती रात बीएम शाह हास्पिटल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। तीन थाना क्षेत्र की पुलिस हंगामा रोकने मौके पर पहुंची और देर रात तक हास्पिटल में अफरा तफरी बनी रही। 

मिली जानकारी के अनुसार राम नगर सुपेला स्थित बीएम शाह हॉस्पिटल में 21 दिन से उपचाराधीन घायल की कल रात मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन अधिक बिल बनाने के लालच में मर चुके युवक को भर्ती कर इलाज कर रहा था। हंगामा कर रहे लोग इतने गुस्से में थे कि उन्हें शांत कराने के लिए सुपेला, वैशाली नगर और छावनी सहित तीन-तीन थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा। हंगामा कर रहे अनमोल सिंह ने बताया कि रवि साहू (22 वर्ष) पिता राजेंद्र प्रसाद निवासी 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड कालोनी को विगत 1 अगस्त की सुबह पावर हाउस के पास अज्ञात वाहन उसे टक्कर मारकर चला गया। हादसा में उसके सिर में गहरी चोट आई थी। इलाज के लिए बीएम शाह हॉस्पिटल सुपेला में भर्ती कराया गया। यहां एमडी न्यूरो सर्जन डॉ. अरविंदो राय ने उसका ऑपरेशन किया। 

प्रदर्शन कर रहे लोगों का यह आरोप है कि 21 दिन बीत जाने के बाद परिजनों ने डॉक्टर से मरीज को दूसरी जगह रेफर करने का दबाव बनाया तो डॉक्टर ने रविवार रात 9 बजे के करीब उसे मृत घोषित कर दिया। 

परिजनों का आरोप है कि रवि की मौत पहले ही हो गई थी लेकिन हॉस्पिटल का बिल बढ़ाने के लिए डॉक्टर उसे मरने के बाद भी भर्ती किए रहे। अब बॉडी छोड़ने के एवज में 4 लाख रुपए का बिल भरने की बात कह रहे हैं। 

वहीं हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि मरीज की मौत कल रात 8ः51 बजे हुई है। बीएम शाह अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि रवि की हालत काफी खराब थी। डॉ. अरविंदो राय ने उसके ब्रेन का ऑपरेशन किया, वह कोमा में था। हर दिन उसकी मेडिकल रिपोर्ट परिजनों को बताकर उनकी काउंसिलिंग की जाती थी। परिजनों को दो दिन पहले ही बता दिया था कि मरीज की हालत काफी गंभीर है। चाहें तो उसे दूसरी जगह ले जा सकते हैं। 21 अगस्त को रात 8ः51 बजे रवि की मौत हुई है। परिजन गलत आरोप लगाकर हंगामा कर रहे हैं।

रवि के पिता राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे को एम्स में भर्ती कराने की बात कही थी पर बीएम शाह के डॉक्टर ने कहा कि वहां जो इलाज होगा वही यहां होगा, उन्होंने उसे रेफर नहीं किया। उसकी रिपोर्ट रायपुर में दिखाई और उसे भेजने के लिए दबाव बनाया तो रात में बताया गया कि रवि की मौत हो गई। राजेंद्र प्रसाद का आरोप है कि बिल बढ़ाने जबरदस्ती उसके बेटे को भर्ती रखा गया। 

कल रात रवि की मौत के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग वहां पहुंचकर हंगामा करने लगे। उन्हें संभालने के लिए पुलिस पहुंची और रात 1 बजे पुलिस की समझाइश बाद प्रदर्शन कर रहे लोग लौटे हैं। परिजनों को रवि की बॉडी दिखाई गई और उन्हें समझाया गया कि रवि की एक दो दिन पहले मौत होती तो बॉडी अकड़ जाती। पीएम होगा तो वहां भी उसकी मौत का समय निकल जाएगा।