पीडब्ल्यूडी विभाग में नौकरी लगने के नाम पर भिलाई के युवक से 10 लाख की ठगी, तीन आरोपियों के खिलाफ भिलाई भट्टी थाने में मामला दर्ज

पीडब्ल्यूडी विभाग में नौकरी लगने के नाम पर भिलाई के युवक से 10 लाख की ठगी, तीन आरोपियों के खिलाफ भिलाई भट्टी थाने में मामला दर्ज


भिलाई नगर 10 अप्रैल । पीडब्ल्यूडी विभाग में नौकरी लगने के नाम पर भिलाई के युवक से पिता के सहकर्मी उसके पुत्र एवं एक अन्य के द्वारा धोखाधड़ी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। सरकारी नौकरी लगने के का झांसा देकर युवक से 10 लाख रुपए हड़प लिया गया है।
प्रार्थी अजय कुमार पटेल पिता चिन्तामणि पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी सेक्टर 4 सडक 36 क्वा. 24बी भिलाई का निवासी है। पिता चिन्तामणी पटेल भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्य करते है उनके मित्र राम कुमार कोरी भी कार्य करते थे । जो वर्तमान में सेवानिवृत हो चुके है जिसकी पिता जी से करीबन 30 वर्षो से जान पहचान है। रामकुमार कोरी द्वारा नवम्बर 2021 में पिता को बताया कि उनका बेटा सिद्धार्थ कोरी पीडब्ल्यूडी विभाग मे नौकरी करता है उसकी वहां अच्छी पकड है। तुम्हारे बेटे की भी नौकरी लगवा देगा। ऐसा आश्वासन देने के बाद रामकुमार करी ने अपने बेटे सिद्धार्थ कोरी को 6 नवंबर 2021 के करीबन दोपहर 1.30 बजे अजय कुमार पटेल के निवास सेक्टर 4 भेजा। सिद्धार्थ कोरी अपने साथ एक अन्य व्यक्ति जिसका नाम अभिजीत विश्वकर्मा को साथ लेकर आया था और उसे पीडब्ल्यूडी विभाग का बडा अधिकारी बताकर अजय कुमार पटेल को पीडब्ल्यूडी विभाग से संबंधीत फार्म भराकर नौकरी लगाने के लिए 10,00,000 रू (दस लाख रूपये) की मांग किये और तुम्हारी नौकरी स्थाई रूप से लगा देंने का आश्वासन दिया दोनों के झांसे में आकर अजय कुमार पटेल ने अपने पिता के एस.बी.आई. बैंक खाता क्र. 10029975812 के एकाउन्ट का सेल्फ चेक जिसमें 5,00,000/- रू. (पांच लाख रूपये ) चेक नं 000205100 मेरे पिता के द्वारा हस्ताक्षर करने पर सिद्धार्थ कोरी को दिया एवं सिद्धार्थ कोरी और अभिजीत विश्वकर्मा को अपने घर मे पिता के सामने नगद 2,00,000/- रू. एवं दूसरी बार 3,00,000/- रूपये कुल 10,00,000/- रूपये दिया । सिद्धार्थ कोरी और अभिजीत विश्वकर्मा के द्वारा अजय कुमार को नियूक्ती पत्र एवं परिचय पत्र घर लाकर दिया जिससे PWD विभाग का सील लगा एवं प्रमोद कुमार सिंह डिप्टी सेकेट्री निर्मम भवन नार्थ ब्लाक सेक्टर 19 कैपिटल काम्पलेक्स नया रायपुर का नाम लिखा दिनांक 07/02/2022 का नियूक्ती पत्र दिया गया। अजय कुमार द्वारा नियूक्ती पत्र के संबध में जानकारी करने पर पता चला कि नियूक्ती पत्र फर्जी है, राम कुमार कोरी सिद्धार्थ कोरी और अभिजीत विश्वकर्मा के द्वारा एक राय होकर अजय कुमार से नौकरी लगाने के नाम पर छल एवं बेइमानी पूर्वक रकम लिया गया। अजय की रिपोर्ट पर से भिलाई भट्टी पुलिस के द्वारा आरोपी रामकुमार करी सिद्धार्थ करी एवं अभिजीत विश्वकर्मा के खिलाफ भादवि की धारा 34, 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।