पहले दिन बने कुल 19 बड़े रिकॉर्ड्स, कुलदीप-अश्विन ने रचा इतिहास, तो जायसवाल ने इस मामले में कोहली को पछाड़ा

पहले दिन बने कुल 19 बड़े रिकॉर्ड्स, कुलदीप-अश्विन ने रचा इतिहास, तो जायसवाल ने इस मामले में कोहली को पछाड़ा


सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 7 मार्च Ind Vs Eng 5th Test, Day 1 Stats: भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का 5वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जोकि 7 मार्च से शुरू हुआ है। इस मैच में इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और पहली पारी में ऑल आउट होकर भी सिर्फ 218 रन बनाए हैं। इस दौरान भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 और आर अश्विन ने 4 विकेट चटकाए हैं।

218 रनों का पीछा कर रही टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए हैं। भारत को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा है, जोकि 58 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए हैं। इस समय कप्तान रोहित शर्मा 52 और शुभमन गिल 26 के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं। इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों द्वारा कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं। आइए एक-एक करके उन सभी रिकार्ड्स के बारे में जानते हैं।

Ind vs Eng 5th Test, Day 1 Stats

  1. 1000 टेस्ट रन तक पहुंचने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज

19 वर्ष, 217 दिन – सचिन तेंदुलकर
21 वर्ष, 27 दिन – कपिल देव
21 वर्ष, 197 दिन – रवि शास्त्री
22 वर्ष 70 दिन – यशस्वी जयसवाल
22y, 293d – दिलीप वेंगसरकर

  1. पदार्पण से 1000 टेस्ट रन पूरे करने में सबसे कम दिन लगे

166 – माइकल हसी
185 – एडेन मार्कराम
207 – एडम वोजेस
227 – एंड्रयू स्ट्रॉस
239 – यशस्वी जयसवाल
244 – हर्बर्ट सटक्लिफ
भारतीय रिकॉर्ड पहले राहुल द्रविड़ (299 दिन) के नाम था।

  1. 1000 टेस्ट रन के लिए सबसे कम मैच

7 – डॉन ब्रैडमैन
9 – एवर्टन वीक्स
9 – हर्बर्ट सटक्लिफ
9 – जॉर्ज हेडली
9- यशस्वी जयसवाल
भारतीय रिकॉर्ड पहले सुनील गावस्कर और चेतेश्वर पुजारा (प्रत्येक 11 मैच) के नाम था।