तेज रफ्तार कार ने तीन साइकिल को मारी ठोकर, एक की मौत, दो घायल, बोरी थाना में मामला दर्ज

तेज रफ्तार कार ने तीन साइकिल को मारी ठोकर, एक की मौत, दो घायल, बोरी थाना में मामला दर्ज


दुर्ग 09 अप्रैल । बोरी पुलिस ने बताया कि प्रार्थी टाकेश सिन्हा पिता रिखी राम सिन्हा उम्र 32 वर्ष ग्राम बड़े बिरेझर का निवासी है । मजदूरी काम करता है। 8 अप्रैल को उसके पिता रिखीराम सिन्हा नगपुरा बैंक जाने के लिए सायकल से घर से करीब 10:00 बजे निकले थे। टाकेश को करीब 12:00 बजे सूचना मिला कि पिताजी को एक कार वाला ग्राम सेवती के पास ठोकर मार दी। टाकेश ने तत्काल
ग्राम सेवती पहुंचकर देखा तो सड़क किनारे एक सफेद कलर की कार क्रमांक CG04/PN/1155 खड़ी थी तथा तीन सायकल क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी हुई थी। कार के चालक द्वारा पिताजी के अलावा ग्राम सेवती के अंकुश साहू तथा टिकेश यादव को एक्सीडेंट किया है। दोनों युवकों को इलाज कराने दुर्ग अस्पताल लेकर गए हैं । रिखी राम सिन्हा को इलाज हेतु शासकीय अस्पताल नगपुरा लेकर गए थे जहां डक्टर द्वारा जांच करने के बाद मृत होना बताया। कार क्रमांक CG04/PN/1155 के चालक द्वारा अपनी कार को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेंट करने से मेरे पिताजी रिखी राम सिन्हा की मृत्यु हुई है तथा ग्राम सेवती के अंकुश साहू टिकेश यादव को चोट लगी है।टाकेश सिन्हा की रिपोर्ट पर से बोरी पुलिस के द्वारा अपराध क्रमांक 0/24 धारा के तहत आरोपी कार चालक के खिलाफ 279, 337, 304(A) भा.द.वि के तहत अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया है।