चोरी की बाइक का सौदा करते हुए शातिर बाइक चोर को मोहन नगर पुलिस ने धर दबोचा, चोरी की 6 बाइक जप्त, रेलवे स्टेशन एवं शराब दुकान था टारगेट
दुर्ग 9 अगस्त । मोहन नगर पुलिस के द्वारा शातिर बाईक चोर को चोरी की बाइक का सौदा करते हुए धर दबोचा गया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की 06 नग मोटर सायकल कीमती 1 लाख 30 हजार रुपए जप्त की गई।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी मोहन नगर जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में आज थाना मोहन नगर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि सागर उर्फ तेज कुमार ढीमर बिना नम्बर की वाहन मोटर सायकल सिलेटी काल रंग को बेचने की फिराक में सब्जी मंडी परिसर धमधा रोड दुर्ग में शेड के पास लोगो से मोल भाव कर रहा है। प्राप्त मुखबिर की सूचना पर तत्काल स्थान सब्जी मंडी परिसर
धमधा रोड दुर्ग पहुंचे जहां एक लड़का उम्र करीब 20 वर्ष जो एक सिलेटी रंग का हीरो होण्डा स्पलेण्डर मो.सा. क्र.
CG 07 AX 9554 को लिये सब्जी मंडी परिसर में बने शेड के पास खड़ा था । जो पुलिस पार्टी को देखकर मोटर सायकल को छोडकर भागने लगा जिसे दौडाकर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम सागर उर्फ तेज कुमार ढीमर उम्र 18 वर्ष सा.वार्ड क्र.-57 गौरा चौरा पास रामनगर उरला दुर्ग का होना बताया।
वाहन से संबंधित दस्तावेज दिखा पाने में असफल रहा । पूछताछ करने पर मोटर सायकल को माह जुलाई 2021 में गिरधारी नगर नाला के पास से चोरी करना बताया तथा 05 अन्य मोटर सायकल में से 03 मो.सा.रेलवे स्टेशन पार्किंग के पास से तथा 02 मो.सा.को उरला शराब दुकान के पास से अलग अलग तारीख को चोरी करना बतया तथा चोरी की मोटर सायकलो को सब्जी मंडी परिसर के पास कवाड हो चुके एक दुकान के पास में बेचने के उद्देश्य से छिपाकर कर रखना बताया। आरोपी के कब्जे से 06 नग मोटर सायकल जुमला कीमती करीब 1 लाख 30 हज़ार रुपए जप्त की गई। आरोपी के विरूद्ध धारा 41(1+4) जा.फौ/379 भादवि की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर के स्टाफ सउनि. किरेन्द्र सिंह, आरक्षक मनीष अग्निहोत्री, शकील खान, ओमप्रकाश देशमुख, आशीष, नवीन यादव की विशेष भूमिका रही।