*एथेनाल प्लांट के विरोध में ग्रामीणों ने कलेक्टर , एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*

*एथेनाल प्लांट के विरोध में ग्रामीणों ने कलेक्टर , एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*


एथेनाल प्लांट के विरोध में ग्रामीणों ने कलेक्टर , एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अकलतरा 1 जनवरी । ग्राम मुड़पार में लगने वाले श्याम एथेनाल एंड स्प्रीट प्लांट के विरोध में ग्राम वासियों ने कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर प्लांट के लिए अनुमति प्रदान नहीं किए जाने की मांग की है।

ग्रामवासी राजेश ढोंसले ने बताया कि न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी जांजगीर में आवेदक श्याम एथेनाल एंड स्प्रीट के लिए रमेश सुल्तानिया आत्मज स्व. हरीराम सुल्तानिया ग्राम बनारी के द्वारा ग्राम मुड़पार में स्थित भूमि खसरा नंबर 158 /4, 159/1 सहित कुल खसरा 19 एवं कुल रकबा 9.68 भूमि को औद्योगिक प्रयोजन के लिए व्यपवर्तन किए जाने का आवेदन प्रस्तुत किया गया है जिसमें हम समस्त ग्राम वासियों को आपत्ति हैं। प्लांट के लिए निर्धारित उपरोक्त भूमि अलग-अलग स्थान पर है एवं उसके पास हम सभी ग्राम वासियों का कृषि योग्य भूमि है जिसमें हम सभी काश्तकार जीविकोपार्जन करते हैं लेकिन उक्त भूमि को व्यवसायिक प्रयोजन के लिए विवर्तन कर दिया जाएगा तो उसके आसपास की भूमि बंजर एवं अनुपयोगी हो जाएगी जिससे समस्त ग्राम वासियों को नुकसान होगा। यदि उक्त भूमि को व्यवसायिक प्रयोजन के लिए व्यपवर्तन किया जाता है तो ग्रामवासी धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल और चक्काजाम करने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में सावित्रीबाई , श्रवण कुमार, मिथिलेश बघेल, चित्रलेखा, जागेश्वरी, शंकर संतराम यादव हेमंत कुमार विनोद पटेल दयाराम पटेल भागवत पटेल, संत राम केवट, गणेश राम पटेल, गोपाल यादव, मुरारी पटेल, मनीष पटेल, हरि दास वैष्णव, पंचराम केवट, राम चरण चौरसिया, फुल चरण चौरसिया, दयाराम पटेल, तेरस बाई सूर्यवंशी, सुमित्रा बाई सूर्यवंशी, अजीत यादव, दिनेश यादव, अरविंद यादव, भूपेंद्र यादव एवं ग्रामवासी शामिल थे।