टाउनशिप में बीएसपी द्वारा बेदखली अभियान के तहत 300 आवास कराए गए मुक्त, आज भी से आवास कराए गए खाली, भू माफिया एवं अवैध कब्जे धारियों के खिलाफ प्रबंधन का बड़ा अभियान

टाउनशिप में बीएसपी द्वारा बेदखली अभियान के तहत 300 आवास कराए गए मुक्त, आज भी से आवास कराए गए खाली, भू माफिया एवं अवैध कब्जे धारियों के खिलाफ प्रबंधन का बड़ा अभियान


टाउनशिप में बीएसपी द्वारा बेदखली अभियान के तहत 300 आवास कराए गए मुक्त, आज भी से आवास कराए गए खाली, भू माफिया एवं अवैध कब्जे धारियों के खिलाफ प्रबंधन का बड़ा अभियान

भिलाई नगर 28 मई । बी एस पी द्वारा भूमाफियाओं और अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध ताबड़ तोड़ बेदखली कार्यवाही जारी रखे हुए हैं। भूमाफियाओं और अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध निरंतर चलाये जा रहे बेदखली अभियान के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाएं, प्रवर्तन विभाग द्वारा  बड़ी कार्यवाही की गई । आज सेक्टर-2 के एक आवास तथा रिसाली सेक्टर के पांच आवास अवैध कब्जेधारियों से खाली करवाकर अलॉटी तथा रखरखाव कार्यालय को सौपा गया ।आज खाली करवाये गए आवास निम्न है। 62A/16/02, 25A/000/RISALI, 25B/000/RISALI, 98C/000/RISALI, 304G/000/RISALI, 316A/000/RISALI इन आवसो को शील कर दिया गया है।

अब तक विशेष अभियान के तहत  टाउनशिप के 300 आवास अवैध कब्जेधारियों से खाली करवाया गया है। शीघ्र ही रिसाली के तरह सेक्टर-6, 4, 2, 5 में भी अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाएगा।रिसाली में आपरेशन नसीब द्वारा अब तक 100 आवास खाली करवाया गया है ।भूमाफियाओं से अब तक छः एकड बेशकीमती जमीन अवैध कब्जे से मुक्त करवाया गया है। बी एस पी भूमि का बाजार मूल्य सौ करोड़ रुपये से अधिक है । अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध संपदा न्यालय से पारित 116 डिक्री निष्पादित किया गया।अब तक प्रबंधन द्वारा दलालों और भूमाफियाओं के विरुद्ध विभिन्न थानों में चार FIR दर्ज करवाया गया है। ऑफिसर्स एसोसिएशन तथा संयुक्त ट्रेड यूनियन द्वारा अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध चलाये जा रहे महाअभियान को समर्थन दिया गया है । भूमाफियाओं और अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगा । भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रवर्तन विभाग द्वारा लगातार नगर क्षेत्र मे हिदायत दी जा रही है कि अवैध कब्ज़ाधरियो क़ो बसाने वाले दलालो की सूचना तत्काल विभाग क़ो दे, अपने आस पड़ोस मे बसने वाले अवैध कब्ज़ाधरियो की सूचना पुलिस प्रशासन एवं प्रवर्तन विभाग से साझा करें, अवैध कब्ज़ाधरियो क़ो हिदायत दी कि दलालो से सावधान होकर किसी भी प्रकार का लेनदेन /किराया  ना करें औऱ भविष्य मे होने वाली कानूनी परेशानी से बचने के लिए विभाग का सहयोग करते हुए स्वतः आवास खाली करें।