दुर्ग के ग्राम बघेरा में शराब पीने के लिए मांगे रुपए नहीं देने पर लूट ली दुपहिया वाहन, रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज
दुर्ग 30 जुलाई । थाना दुर्ग कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बघेरा में घर लौट रहे दो युवक के दुपहिया वाहन को चाकू दिखाकर लूट लिया आरोपी दोनों ही युवक से शराब पीने के लिए रुपए की मांग की थी ।
दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि रवि मानिकपुरी पिता प्यारे मानिकपुरी उम्र 38 साल निवासी गयानगर दुर्ग कल रात्रि 07.30 बजे अपने साथी रोहित देशमुख के साथ सरदार ढाबा बायपास रोड बघेरा दुर्ग खाना खाने गये थे । खाना खाकर हम दोनो दुपहिया वाहन क्रमांक CG 07 BY 3266 से वापस घर आ रहे थे। उसी दौरान रात्रि करीबन 09.30 बजे ग्राम बघेरा हनुमान मंदिर पीपल चौक साहू होटल के पास पहुंचे थे । वहां पर गटटू पठान निवासी ग्राम बघेरा खडा था। उसनें हमें रोककर शराब पिलाने के लिए बोला मना करने पर गटटू पठान चाकू दिखाकर शराब नही पिलाने पर जान से मारने की धमकी दिया। रोहित के द्वारा मना करने पर मेरे एक्टिवा क्रमांक CG 07 BY 3266 कीमती 80000 रूपये को जबरदस्ती हमसे लूटकर ले गया । दोनों युवक डरकर अपने अपने घर चले गये घरवालों से सलाह बाद थाना रिपोर्ट करने आज कोतवाली थाना दुर्ग पहुंचकर आरोपी गट्टू पठान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई रिपोर्ट पर से कोतवाली पुलिस के द्वारा आरोपी गट्टू पठान के खिलाफ भादवि की धारा 392 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।