3 जिलों के एटीएम खोलकर लाखों की चोरी करने वाले दो अंतराज्यीय चोर पकड़ाए, एटीएम खोलने का उपकरण, मोटरसाइकिल ,मोबाइल फोन ,एटीएम कार्ड एवं 13 हजार जप्त

3 जिलों के एटीएम खोलकर लाखों की चोरी करने वाले दो अंतराज्यीय चोर पकड़ाए, एटीएम खोलने का उपकरण, मोटरसाइकिल ,मोबाइल फोन ,एटीएम कार्ड एवं 13 हजार जप्त


3 जिलों के एटीएम खोलकर लाखों की चोरी करने वाले दो अंतराज्यीय चोर पकड़ाए, एटीएम खोलने का उपकरण, मोटरसाइकिल ,मोबाइल फोन ,एटीएम कार्ड एवं 13 हजार जप्त

भिलाई नगर 29 अगस्त । 2 अंतराज्यीय एटीएम चोर को चौकी जेवरा सिरसा पुलिस द्वारा गिरफ्तार  किया गया है।  “फोरकिंग गैंग’ एसबीआई एटीएम मशीन को निशाना बनाते थे। चोरी के लिए उपयोग मे  विशेष तरह का दूल उपयोग में लाते थे। दोनो आरोपी मूलतः हरियाणा के रहने वाले है। कर्वधा, राजनांदगांव (गडाई) दुर्ग जिलो के कई एटीएम मशीनो में पूर्व में घटना को अंजाम दे चुके हैं। आरोपीयो से 13,000/रू. नगदी, एक मोटर सायकल, मोबाईल व कई एटीएम कार्ड जप्त किया गया है। डायल 112 को अलर्ट मैंसेज प्राप्त हुआ था। डायल 112 के आरक्षक केशव साहू की तत्परता से दो आरोपियों को पकड़ा गया। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव ने पत्र वार्ता में बताया कि कल  सुबह करीबन 06:00 बजे डायल 112 को जेवरा स्थित एसबीआई एटीएम मशीन मे तोड़ फोड़ होने के संबंध मे अलर्ट मैसेज प्राप्त हुआ। सूचना पर डायल 112 मे ड्यूटी मे तैनात आरक्षक कमांक 957 केशव साहू द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच दो संदिग्ध व्यक्तियों को दौड़ाकर पकड़ा गया। जिनके पास से एक विशेष तरह का टूल चिमटीनुमा (फोरकिंग टूल) बरामद किया गया । जिसके संबंध में चौकी जेवरा सिरसा में थाना प्रभारी को अवगत कराते हुए पूछताछ किया गया। जो दोनो संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा मूलतः हरियाणा का रहने वाले बताये। जिनमे से एक व्यक्ति द्वारा विगत 03 वर्ष से थाना धमधा क्षेत्र मे निवास करना व अपने साथियो के मिलकर कर्वधा, राजनांदगांव, दुर्ग जिले के कई एसबीआई एटीएम मशीनो मे विशेष टूल का उपयोग करके छेड़छाड़ कर पैसा निकालने की बात स्वीकार किया। जो उक्त आरोपीयो से जेवरा पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर 13,000/ रू. नगदी, एक होण्डा डिलक्स मो.सा., दो नग मोबाईल, कई एटीएम कार्ड जप्त किया गया। डायल 112 के आरक्षक क. 957 केशव साहू की तत्परता से अंतरज्यीय एटीएम चोरो को पकड़कर जेवरा पुलिस द्वारा अपराध क.348/21 धारा 457,380,427 भा.द.वि. कायम कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपीगण कर्वधा में 18,000/रू., गंडाई में 1,59,000/रु., सिकोला बस्ती दुर्ग में 30,000/ रू. तथा जेवरा सिरसा में 28,500/रू. इस प्रकार 2,35,500/ रू. फ्रॉड ट्रांजेक्शन कर चोरी किये है। आरोपी.इब्राहिम पिता अल्ला मेहर उम्र 32 साल निवासी घाकोटे थाना चान्टह  स्टैण्ड चौक जिला व तहसील पलवल राज्य हरियाणा। जुबैर पिता कल्लू उर्फ हारून उम्र 28 वर्ष निवासी गुबराडी म.नं.-197 जिला नूहू मेवात तहसील पुनाना राज्य हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है।