दुर्ग निगम के 20 केंद्रों में एवं भिलाई निगम के 27 केंद्रों में कल कोविड-19 के लगेंगे टीके, दोनों ही निगम ने जारी किया शेड्यूल

दुर्ग निगम के 20 केंद्रों में एवं भिलाई निगम के 27 केंद्रों में कल कोविड-19 के लगेंगे टीके, दोनों ही निगम ने जारी किया शेड्यूल


दुर्ग निगम के 20 केंद्रों में एवं भिलाई निगम के 27 केंद्रों में कल कोविड-19 के लगेंगे टीके, दोनों ही निगम ने जारी किया शेड्यूल

 

दुर्ग भिलाई 19 सितंबर । नगर निगम दुर्ग के 20 एवं भिलाई नगर निगम के कुल 27 केंद्रों में कोविशिल्ड एवं को वैक्सीन के टीके 20 सितंबर को लगाए जाएंगे। इसके लिए दोनों ही नगर निगम द्वारा शेड्यूल जारी कर दिया कया है । 

दुर्ग निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर 20 सितम्बर दिन सोमवार के लिए  टीका हेतु 20 वैक्सीनेशन सेंटर तैयार किए गए हैं जिसमें 18 प्लस एवं 45 प्लस आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोविशिल्ड और को वैक्सीन की प्रथम एंव द्वितीय डोज लगाया जाएगा।

01.महावीर कोविड़ -कोविशिल्ड 400 एवं को वैक्सीन 300 डोज

02.यूपीएचसी धमधानाका – कोविशिल्ड 300 एवं को वैक्सीन 200 डोज

03.यूपीएचसी पोटियाकला – कोविशिल्ड 200 एवं को वैक्सीन 200 डोज

04.यूपीएचसी सामुदायिक भवन बघेरा – कोविशिल्ड 200 एवं को वैक्सीन 200 डोज

05.कुशाभाऊ ठाकरे – कोविशिल्ड 200 एवं को वैक्सीन 200 डोज

06.कृष्णा धर्मशाला -कोविशिल्ड 200 डोज

07.यादव छात्रावास -कोविशिल्ड 200 डोज

08.कतुलबोर्ड बटालियन -कोविशिल्ड 200 डोज

09.नेहरू स्कूल तकियापारा -कोविशिल्ड 200 डोज

10.बोरसी जोन कार्यालय – कोविशिल्ड 200 डोज

11.विवेकानंद भवन – कोविशिल्ड 200 डोज

12.उरला जोन कार्यालय – कोविशिल्ड 200 डोज

13.शनिचरी बाजार पानी टंकी – कोविशिल्ड 200 डोज

14.पुरानी गंजमंडी पानी टंकी -कोविद्शील्ड 200 डोज

15.बी ई ओ ऑफिस -कोविशिल्ड 200 डोज

16.कसार भवन -कोविशिल्ड  200 डोज

17.पटेल भवन गया नगर -कोविशिल्ड 200 डोज

18.गायत्री मंदिर पुलगांव – कोविशिल्ड 200 डोज

19.वाचनालय शिक्षक नगर -कोविशिल्ड 200 डोज

20.गणेश मंच शक्ति नगर -कोविशिल्ड 200 डोज इन सेंटरों में पहुचकर वैक्सीन का लाभ ले सकते है।

भिलाई निगम के 27 केंद्रों में लगेंगे कोविड-19 के टीके

 20 सितंबर के लिए  टीका हेतु 27 वैक्सीनेशन सेंटर तैयार किए गए हैं। जिसमें 20 सेंटर में 18 प्लस एवं 45 प्लस आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोविशेल्ड की प्रथम एंव द्वितीय डोज लगाया जाएगा। एवं 7 सेंटर में 18 प्लस एवं 45 प्लस आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोवेक्सिन की केवल द्वितीय डोज लगाया जाएगा । सेंट्रल की सूची इस प्रकार है