प्रदेश में आज भी भारी बारिश के आसार, लगातार बूंदा-बादी की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त

प्रदेश में आज भी भारी बारिश के आसार, लगातार बूंदा-बादी की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त


प्रदेश में आज भी भारी बारिश के आसार, लगातार बूंदा-बादी की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त

रायपुर, 28 जुलाई। रायपुर सहित प्रदेश भर में कल से लगातार बारिश का दौर जारी है, वहीं प्रदेश के कई इलाकों में आज भी बारिश के आसार हैं। कल राजधानी में सुबह से ही बादल छाए रहे और दोपहर होते ही रिमझिम फुहारों शहर भिंगता रहा, यह दौर देर रात तक चला। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि यूपी के ऊपर बने चक्रवाती घेरा के हटते ही गुरुवार को उत्तर तथा मध्य इलाके में अच्छी बारिश हो सकती है। लगातार बूंदा-बादी की वजह से आज तापमान सामान्य से नीचे रहा। कल भी इसमें बदलाव होने के आसार नहीं हैं। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के चक्रवाती घेरा की वजह से प्रदेश में होने वाली बारिश का असर बेहद कम रहा। बुधवार को भी बारिश का असर इसकी वजह से हल्की से मध्यम रहने के आसार हैं। इसके बाद सिस्टम कमजोर होगा और गुरुवार को अच्छी बारिश की संभावना है।

आपको बता दे की प्रदेश में आज भी बारिश के आसार है जो उत्तर और मध्यम छत्तीसगढ़ में ज्यादा असर देखने को मिलेगा वही बिलासपुर, पेंड्रारोड, दुर्ग, राजनांदगांव, कवर्धा सहित रायपुर में लगातार बारिश हो रही है। प्रदेश में सबसे अधिक बारिश सिमगा और बस्तर में 40–40 मिमी दर्ज की गई। लगातार बारिश से तापमान में काफी गिरावट हुई, रायपुर के तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को सुबह से बादल छाए होने की वजह से तापमान अधिक ऊपर की ओर नहीं जा सका दोपहर होते ही हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया जो व्यापक नहीं हुआ देर रात तक यही स्थिति बनी रही। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि वर्तमान में एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास स्थित है इसके साथ सक्रिय चक्रवात गिरा मध्य प्रोपोज़ स्पिरिट लेवल तक स्थित है। अगले 24 घंटे में इसके और अधिक प्रबल होने की संभावना है। मानसून द्रोणिका गंगानगर, हिसार, मेरठ, हरदोई, वाराणसी, डाल्टनगंज, दीघा और उसके बाद पूर्व की ओर निम्न दाब के केंद्र तक स्थित है इसके आसार से अगले 4 दिनों तक प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी रहने के आसार है।