पवार क्षत्रिय संघ भिलाई-दुर्ग के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

पवार क्षत्रिय संघ भिलाई-दुर्ग के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न


पवार क्षत्रिय संघ भिलाई-दुर्ग के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न               

भिलाई नगर 1 जून । पवार क्षत्रिय संघ भिलाई-दुर्ग (छत्तीसगढ़) पंजीयन क्रमांक 1476 में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी/पदाधिकारियों (2022-2025) का शपथ ग्रहण समारोह 29 मई  को राजा भोज मंगल भवन, दीक्षित कॉलोनी नेहरू नगर पूर्व, भिलाई में आयोजित किया गया। इस समारोह में समाज के वरिष्ठ संरक्षकगणों, पूर्व पदाधिकारियों एवं समाजसेवीजनों की उपस्थिति में डॉ.वाय.आर. कटरे एवं  नंदलाल चौधरी द्वारा शपथ ग्रहण का कार्य संपन्न कराया गया। 20 अप्रैल  को नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष भागवत प्रसाद देशमुख, उपाध्यक्ष हरिपाल बोपचें, गोविंद तुरकर, महासचिव कन्हैयालाल राहंगडाले, कोषाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद भगत, संयुक्त सचिव श्याम ढंढाले एवं कार्यकारिणी सदस्य डॉ. दिलीप चौधरी, लक्ष्मीकांत बिसेन, युवाध्यक्ष किशोर राहंगडाले, महिला अध्यक्ष श्रीमती आशा शरणागत को सर्वसम्मति से समाज जनों के बीच निर्वाचित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजा भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष भागवत प्रसाद देशमुख ने अपने उद्बोधन में कहा कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी संगठन के नियम, निर्देश, विरासत, गरिमामयी वातावरण का निर्माण कर नैतिक दायित्वों के प्रति समर्पण भाव से नई पीढ़ी को आगे बढ़ाएं तथा समाज के प्रति अपने बहुमूल्य समय को समर्पित कर अच्छे कार्यों को संपादित करें। इस अवसर पर संरक्षक मेघलाल बिसेन, प्रभाकर खौसी, हरि कृष्ण बिसेन, प्रहलाद पाटे एवं सलाहकार मंडल राजेश बिसेन, महेश बिसेन, आत्माराम राहंगडाले, जोगेंद्र देशमुख, राजेंद्र पवार, छोटेलाल पारधी, जियालाल चौधरी, देवी लाल गौतम, जितेंद्र बिसेन, भूपेश चौधरी एवं बड़ी संख्या में समाज सेवी उपस्थित थे। डॉ.वाय.आर.कटरे ने इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से कहा कि वे सांस्कृतिक सामर्थ्य, सामाजिक सौहार्द के सार्थक उपयोग के अग्रदूत बनें एवं सामाजिक क्षेत्र में मिशाल कायम कर अपनी एक अलग पहचान बनाएं। कार्यक्रम के अंत में कोरोना काल में समाज के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। यह जानकारी डॉक्टर दिलीप चौधरी द्वारा दी गई।