सेंट्रल एवेन्यू रोड पर तेज गति कार रेलिंग तोड़ते हुए जा घुसी सेक्टर 8 – 10 चौक पर, बाल-बाल बचा चालक

सेंट्रल एवेन्यू रोड पर तेज गति कार रेलिंग तोड़ते हुए जा घुसी सेक्टर 8 – 10 चौक पर, बाल-बाल बचा चालक


सेंट्रल एवेन्यू रोड पर तेज गति कार रेलिंग तोड़ते हुए जा घुसी सेक्टर 8 – 10 चौक पर, बाल-बाल बचा चालक

भिलाई नगर 31 जुलाई। सेंट्रल एवेन्यू रोड पर आज दोपहर सेक्टर 8 -10 चौक की रेलिंग तोड़ते हुए तेज गति कार अंदर जा घुसी इस दुर्घटना में एयर बैग खुल जाने के कारण कार चालक बाल-बाल बच गया। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घायल कार चालक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

मौका स्थल एवं पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर को 2:45 बजे के करीब सेंट्रल एवेन्यू रोड पर सेक्टर 6 से सेक्टर 9 की ओर जा रही तेज गति कार क्रमांक सीजी 07 बी एस 5171 सेक्टर 8 एवं 10 चौक की रेलिंग तोड़ते हुए अंदर जा घुसी। गति इतनी तेज थी कि चौक की रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई है। इस इस दुर्घटना में कार के दोनों ही एयर बैग खुल जाने के कारण चालक की जान बच गई । घटना की जानकारी लगते ही मौका स्थल पर पुलिस पहुंच गई । पुलिस के द्वारा घटना के बाद एकत्रित हुई भीड़ को नियंत्रित करने के बाद तत्काल घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।