डिग्री एवं माइग्रेशन प्राप्ति प्रक्रिया होगी ऑनलाइन, अखिल भारतीय अंतर महाविद्यालय स्पर्धा में विजेता खिलाड़ी नकद राशि से होंगे पुरस्कृत, डीयू कार्यपरिषद की बैठक में लिए गए अनेक निर्णय

<em>डिग्री एवं माइग्रेशन प्राप्ति प्रक्रिया होगी ऑनलाइन, अखिल भारतीय अंतर महाविद्यालय स्पर्धा में विजेता खिलाड़ी नकद राशि से होंगे पुरस्कृत, डीयू कार्यपरिषद की बैठक में लिए गए अनेक निर्णय</em>


दुर्ग 29 सितंबर । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा आयोजित कार्य परिषद की बैठक में छात्रहित में अनेक निर्णय अनुमोदित किये गये। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अकादमिक विभाग के सहायक कुलसचिव, डाॅ. सुमीत अग्रवाल ने बताया कि आज आयोजित कार्य परिषद की बैठक विश्वविद्यालय के टैगोर हाॅल में ऑफलाइन तथा ऑनलाइन पद्धति से आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा ने की। डाॅ. सुमीत अग्रवाल ने बताया कि आज आयोजित बैठक में यूजीसी नईदिल्ली द्वारा नवंबर 2022 में भारत के राजपत्र में प्रकाशित पीएचडी संबंधी अधिनियम में परिवर्तन संबंधी बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा कार्य परिषद में यह निर्णय लिया कि विश्वविद्यालय की परिस्थिति के अनुसार बिन्दुओं के अंगीकरण हेतु विश्वविद्यालय की कुलपति एक समिति गठित करे तथा उस समिति के प्रस्ताव पर विचार कर उसे अनुमोदन हेतु उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन तथा राजभवन में पीएचडी अधिनियम 45 में संशोधन हेतु भेजा जाये।

डाॅ. अग्रवाल के अनुसार क्रीडा के क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार राशि के रूप में विश्वविद्यालय द्वारा राशि प्रदान किये जाने का प्रस्ताव अनुमोदन किया गया। प्रस्ताव के अनुसार पूर्वी क्षेत्र के अंतरमहाविद्यालय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 12 हजार रूपये तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 10 हजार रूपये प्रदान की जावें। इसी प्रकार अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी सदस्यों को प्रथम स्थान में 15 हजार द्वितीय स्थान पर 12 हजार, तृतीय स्थान पर 8 हजार तथा चतुर्थ स्थान पर 5 हजार रूपये पुरस्कार राशि प्रदान किये जाने का अनुमोदन कार्यपरिषद ने किया। इसके अलावा डाॅ. सुमीत अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप भिलाई-दुर्ग में प्रस्तावित तक्षशिला ग्रंथालय परिसर के निर्माण लागत में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग 07 करोड़ 75 लाख रूपये का अंशदान देगा। इसी प्रकार विश्वविद्यालय में माइग्रेशन तथा डिग्री प्राप्ति की प्रक्रिया को पूर्ण रूप से ऑनलाइन किये जाने का भी अनुमोदन कार्यपरिषद के सदस्यों ने किया। डाॅ. सुमीत अग्रवाल द्वारा संचालित इस कार्यपरिषद की बैठक में ऑनलाइन रूप से डाॅ. बेबीनंदा मेश्राम, डाॅ. दिवाकर सिंह राठौर तथा ऑफलाइन रूप से कुलसचिव, भूूपेन्द्र कुलदीप, अपर संचालक, डाॅ. सुशीलचंद्र तिवारी, डाॅ.के. एल. तांडेकर, डाॅ. अनिता मेश्राम, डाॅ. नीरा पांडे, डाॅ. शरद पाटणकर, डाॅ. अमिता सहगल, डाॅ. एच.पी. सिंह सलूजा आदि कार्य परिषद के सदस्य उपस्थित थे।