सहकारिता मंत्रालय देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और महिलाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा – शताब्दी पांडे

सहकारिता मंत्रालय देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और महिलाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा  – शताब्दी पांडे


सहकारिता मंत्रालय के गठन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रथम सहकारिता मंत्री अमित शाह का माना आभार

रायपुर 15 जुलाई । प्रधानमंत्री द्वारा सहकारिता मंत्रालय के गठन का फैसला सहकारिता के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। सहकारिता मंत्रालय के गठन के फैसले पर सहकार भारती की राष्ट्रीय महिला प्रमुख शताब्दी पांडे ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी तथा नव गठित मंत्रालय के प्रथम सहकारिता मंत्री अमित शाह को बधाई दी है। सहकारिता को स्थायी व समग्र बनाने की दृष्टि से  इस मंत्रालय के गठन की मांग सहकार भारती द्वारा की  गयी थी। उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्रालय देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और महिलाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। शताब्दी पांडे ने सहकार भारती के शीर्ष नेतृत्व का भी आभार मानते हुए इसे सहकारिता जगत की दिशा व दशा बदलने वाला सराहनीय कदम बताया है।  सहकार भारती के संस्थापक सदस्य सतीश मराठे, सहकार भारती के अध्यक्ष रमेश वैद्य, महामंत्री डॉ उदय जोशी, उपाध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर, राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पचपोर को हार्दिक धन्यवाद दिया है।

 

शताब्दी पांडे, राष्ट्रीय महिला प्रमुख, सहकार भारती