अपहृता व आरोपी को गोंदिया (महाराष्ट्र) से किया गया बरामद, नाबालिक किशोरी को लेकर युवक हुआ था फरार

अपहृता व आरोपी को गोंदिया (महाराष्ट्र) से किया गया बरामद, नाबालिक किशोरी को लेकर  युवक हुआ था फरार


अपहृता व आरोपी को गोंदिया (महाराष्ट्र) से किया गया बरामद, नाबालिक किशोरी को लेकर  युवक हुआ था फरार 

भिलाई नगर 28 जुलाई । खुर्सीपार पुलिस द्वारा 1 सप्ताह पूर्व नाबालिक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपहरण करने वाले आरोपी को गोंदिया महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया किशोरी को परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय नाबालिक बालिक को 20 जुलाई की दोपहर करीबन 01.00 से 02.00 बजे के मध्य अपने सहेली के घर जा रही थी। बोलकर निकली जो काफी देर तक घर वापस नही आने से परिजन आसपास के सहेलियो के घर जाकर पता तलाश करने लगे किसी प्रकार से कोई जानकारी नही मिलने से प्रार्थीया ने खुर्सीपार थाना मे आकर रिपोर्ट दर्ज कराई । जिस पर से कराने से अपराध कमांक 322/2021 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। अपहृता एवं अज्ञात आरोपी का पता तलाश के दौरान खुर्सीपार पुलिस संदेहियो से पूछताछ करती रही, परंतु संदेही आरोपी काफी शातिर होने से पुलिस को सफलता नही मिल पा रही थी। घटना  के बाद से ही आरोपी व अपहृता का मोबाईल बंद मिल रहा था। जिससे आरोपी व अपहृता के पतासाजी मे पुलिस को मुश्किल हो रही थी, इसी दौरान पुलिस को अपहृता एंव आरोपी के संबंध मे कुछ क्लू मिले जिसके आधार पर खुर्सीपार पुलिस ने अपहृता एवं आरोपी अनमोल कश्यप 26 वर्ष निवासी क्वार्टर नंबर 71 के एल सी खुर्सीपार को ग्राम अर्जुनी मोरगांव जिला गोदिया (महाराष्ट्र) से बरामद कर लिया, जिसे वैधानिक कार्यवाही उपरांत आज  आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक सतीश साहू, आरक्षक राकेश चौधरी, डी प्रकाश , महिला आरक्षक तोषी गोश्वामी की भूमिका सराहनीय रही।