तीसरी लहर की आशंका से सख्त हुई छग सरकार, हवाई यात्रियों को निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य

तीसरी लहर की आशंका से सख्त हुई छग सरकार, हवाई यात्रियों को निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य


तीसरी लहर की आशंका से सख्त हुई छग सरकार, हवाई यात्रियों को निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य

रायपुर, 3 अगस्त। प्रदेश के कई जिले में कोरोना के मामलों में फिर बढ़ोत्तरी होने लगी है। लोगों की लापरवाहियों और कोरोना कि गति को रोकने के लिए अब सरकार ने हवाई यात्रा के माध्यम से राज्य से बाहर आने-जाने वालों को सतर्क करते हुए आदेश जारी किया है। अब नए नियमों के मुताबिक हवाई यात्रा करने वाले सभी लोगों को कोरोना की जांच कराना अनिवार्य होगा। अब कोरोना की जांच कराए बिना हवाई यात्रा का लाभ लेना आसान नहीं होगी। छत्तीसगढ़ सरकार ने आदेश देते हुए यह साफ किया कि यदि लोग कोरोना की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करते है तो ऐसी स्थिती में एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच कराना आवश्यक हो जाएगा और तो और लोगों को अपना मोबाईल नंबर पूरा पता आधार कार्ड के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। जिससे कि लोगों की आने वाले दिनों में पहचान किया जाना संभव हो सकेे।