भिलाई इकाई के संरक्षक मंडल एवं सलाहकार समितियों का सम्मान किया चेंबर ने, 9 ज़ोन के कार्यक्रम प्रभारियों एवं जोन प्रभारियों की नियुक्ति

भिलाई इकाई के संरक्षक मंडल एवं सलाहकार समितियों का सम्मान किया चेंबर ने, 9 ज़ोन के कार्यक्रम प्रभारियों एवं जोन प्रभारियों की नियुक्ति


भिलाई इकाई के संरक्षक मंडल एवं सलाहकार समितियों का सम्मान किया चेंबर ने, 9 ज़ोन के कार्यक्रम प्रभारियों एवं जोन प्रभारियों की नियुक्ति

भिलाई नगर 23 अगस्त । छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री भिलाई इकाई द्वारा आज एक सम्मान समारोह का आय़ोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भिलाई इकाई के संरक्षक मंडल एवं सलाहकार समिति के पदाधिकारियों के सम्मान में रखा गया था। जिसमें संरक्षक मंडल के सदस्य दयाराम बत्रा, बंशी अग्रवाल, ठाकुर महिमानंद सिंह, कांति लाल शर्मा, महावीर प्रसाद अग्रवाल, एस के अग्रवाल, लल्लन तिवारी, संजय ओझा, अनिल पारख एवं सुंदर बंसल का शाल पहनाकर सम्मान किया गया।

इसी कड़ी में सलाहकार समिति के दिलीप गोलछा, शमन लाल नथानी,  ईश्वर बंसल, धीरेंद्र खेत्रपाल, जय गेहनी, लक्षमण आयलानी, मनीष अग्रवाल, दिनेश सिंघल, डॉ. संतोष राय, पुरूषोत्तम टावरी, रामचंद्र मखीजा, श्रीनिवास खेड़िया, निशिकांत मिश्र, प्रफुल्ल शाह, अरविंद गुप्ता, आनंद जिंदल, अनिल अग्रवाल, संदीप निरंकारी व नरेश जसवानी को शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। भिलाई चेम्बर के चेयरमैन भीमसेन सेतपाल, प्रदेश महामंत्री अजय भसीन व भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने सभी पदाधिकारियों को शाल पहनाकर उनका सम्मान किया। सभी संरक्षक गणों व सलाहकार गणों ने भी अपना आर्शीवाद नई टीम को दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने कहा कि संरक्षक मण्डल व सलाहकार समिति के मार्गदर्शन में भिलाई चेम्बर अपने कार्यकाल की शुरुआत कर रहा है। बड़ों का आर्शीवाद व मार्गदर्शन भिलाई चेम्बर को एक नई ऊंचाई प्रदान करेगा। भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने अपने उद्बोधन में संरक्षकों व सलाहकर टीम से मार्गदर्शन व प्यार की अपेक्षा करते हुए भिलाई चेम्बर को आदर्श चेम्बर बनाने भावना प्रस्तुत की। उन्होंने अपने कार्यकाल में आगामी होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी। सबसे पहले भिलाई चेम्बर अगले सप्ताह से सदस्यता अभियान प्रारंभ करने जा रहा है। 

श्री मिश्र ने बताया कि चेम्बर की विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करते हुए जोन प्रभारियों एवं कार्यक्रमों प्रभारियों की भी नियुक्ति की जा रही है। जिसमें जोन -1 (कुम्हारी, चरोदा, भिलाई तीन एवं खुर्सीपार) के प्रभारी पवन अग्रवाल एवं सहप्रभारी अनिल जेठानी, जोन -2 (नंदिनी रोड- छावनी चौक, शास्त्री मार्केट, आरएसएस मार्केट एवं शीतला काम्प्लेक्स) के प्रभारी मनोहर कृष्णानी, जोन -3 (जवाहर मार्केट, सर्कुलर मार्केट, लिंक रोड, 18 नंबर रोड और सब्जी मण्डी) के प्रभारी पवन जिंदल, सहप्रभारी राजकुमार जायसवाल और प्रेमरतन गहलोत, जोन – 4 (आकाशगंगा, सुपेला औऱ कोहका) के प्रभारी विनय सिंह एवं सहप्रभारी प्रकाश माखीजा, विनोद प्रसाद, जोन – 5 ( नेहरू नगर, स्मृति नगर और जोनवानी) के प्रभारी हेमंत अरोरा, जोन – 6 (सेक्टर 1 से सेक्टर 10, रिसाली और मरोदा) के प्रभारी उत्तम जैन  सहप्रभारी अनिल खन्ना, जोन- 7 (उतई, सेलूद और पाटन) के प्रभारी हुबलाल चंद्राकर, सहप्रभारी रविन्द्र वर्मा, जोन – 8 (हाउसिंग बोर्ड, जामुल) के प्रभारी पितांबर दलई और जोन – 9 अहिवारा के प्रभारी कैलाश नाहटा को नियुक्त किया गया है। 

इसी कड़ी में कार्यालय प्रभारी के रूप में सुनील मिश्रा, सहप्रभारी के रूप में रितेश अग्रवाल, दुर्ग संभाग सदस्यता प्रभारी राकेश मल्होत्रा, भिलाई इकाई सदस्यता प्रभारी शंकर सचदेव, भिलाई चेम्बर सोशल मीडिया प्र्भारी रवि विजवानी को नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम में अनिल जेठानी, प्रेम गहलोत, विनय सिंह, नरेश वासवानी, शिवराज शर्मा, सुनील मिश्र, सुधाकर शुक्ल, अंकुर शर्मा, हेमंत अरोरा, राजकुमार जायसवाल, उत्तम जैन, मनोहर कृष्णानी, दिलीप केशरवानी, अंकित जैन, रविन्द्र वर्मा, विनोद प्रसाद, राहुल चेलानी, रवि विजवानी उपस्थित थे।